Blog

जिला स्तरीय खो-खो एवं टेनिस खिलाड़ियों का आज मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम हुआ चयन

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

गौतम बुद्ध नगर 22 जुलाई, 2025

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उन्हें मंडलीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा हेतु अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से आज मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम, जिला खेल विभाग के तत्वाधान में खो-खो एवं टेनिस खेलों का जिला स्तरीय चयन ट्रायल सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
इस चयन ट्रायल का पर्यवेक्षण डॉ. परवेज अली द्वारा किया गया, जिनकी निगरानी में ट्रायल प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं खेल भावना के साथ संपन्न कराई गई।

चयन ट्रायल में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए युवा खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया और चयनकर्ताओं के समक्ष अपनी प्रतिभा सिद्ध की।
जिला खेल कार्यालय ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं और उन्हें खेल अनुशासन तथा नियमित अभ्यास के लिए प्रेरित किया है। चयन ट्रायल के सफल आयोजन में संबंधित कोच, अधिकारी एवं स्टाफ का भी विशेष सहयोग रहा।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।

Related Articles

Back to top button