Blog

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई संपन्न

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

गौतम बुद्ध नगर 08 अगस्त, 2025

जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मेधा रूपम की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में आज जिला स्वास्थ्य समिति की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक संपन्न हुई, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन सामान्य तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ शत् प्रतिशत पहुंचे सके इस प्रकार सभी संबंधित अधिकारीगण आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
जिलाधिकारी ने आउटडोर मरीज, भर्ती मरीजों, जननी सुरक्षा योजना में लाभार्थियों के भुगतान कम होने पर संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि शत् प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित करें, स्वास्थ्य इकाइयों पर होने वाले संस्थागत प्रसव में कमी के दृष्टिगत

जिलाधिकारी ने संबंधित चिकित्सा अधीक्षकों/प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंगेल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दादरी, दनकौर, जेवर एवं जिला चिकित्सालय को निर्देशित किया प्रगति में सुधार लाएं।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान जननी सुरक्षा योजना में लाभार्थियों के भुगतान मात्र 57% था, जिस सुधार लाने हेतु निर्देशित किया और कहा की शत प्रतिशत जननी सुरक्षा योजना का भुगतान सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने ई-संजीवनी, टेली कंसल्टेशन की समीक्षा के दौरान जनपद में कम उपलब्धि वाले 10 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों एवं चिकित्सा अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने नियमित टीकाकरण, आशा चयन, आशाओं के भुगतान की भी समीक्षा की, जिसमें जनपद में लगभग 118 आशाओं का चयन शेष है, जिसके लिए जल्द से जल्द आशाओं की चयन प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया। प्रथम संदर्भ में इकाई एफ आर यू की समीक्षा के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंगेल एवं जेवर में उपलब्धि संतोषजनक नहीं पाई गई, जिस पर चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देशित किया गया की उपलब्धि में सुधार लाएं।
जिलाधिकारी ने नॉन कम्युनिकेबल डिसीज, आभा आईडी इत्यादि की समीक्षा की, जिसमें पाया गया कि ई-कवच पोर्टल पर फिटिंग शत प्रतिशत नहीं है, जिसे पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों की उपलब्धता, 102 और 108 एंबुलेंस की क्रियाशीलता, नियमित टीकाकरण, प्रधानमंत्री टीवी मुक्त अभियान इत्यादि की भी समीक्षा की। जिलाधिकारी ने संपूर्ण टीकाकरण को शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय राणा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शुभ्रा मित्तल, डॉक्टर आरपी सिंह, नोडल अधिकारी एनएचएम डॉक्टर उबेद कुरेशी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार, नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनजीत कुमार एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button