विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी की राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

गौतम बुद्ध नगर, 10 दिसंबर 2025
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी गौतमबुद्धनगर मेधा रूपम की अध्यक्षता में एन0आई0सी0 सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा हेतु मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण प्रक्रिया से संबंधित सभी प्रमुख कार्यों गणना प्रपत्रों के वितरण एवं प्राप्ति, डिजिटाइजेशन, मैपिंग तथा एएसडी मतदाताओं के विवरण पर बिंदुवार चर्चा की गई

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को एएसडी सूची भी उपलब्ध कराई। उन्होंने बताया कि आगामी 12 दिसंबर को प्रत्येक मतदान केंद्र पर बी0एल0ओ0 एवं बी0एल0ए0 की संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें बी0एल0ओ0 द्वारा बी0एल0ए0 को मृतक, अनुपलब्ध/अनट्रेसेबल, स्थायी रूप से स्थानांतरित, डुप्लीकेट अथवा अन्य श्रेणी वाले मतदाताओं की सूची प्रदान की जाएगी। बी0एल0ए0 इन विवरणों का प्रत्यक्ष सत्यापन कर सही एवं अद्यतन जानकारी समयबद्ध रूप से उपलब्ध करने में भरपूर सहयोग प्रदान करें, ताकि मतदाता सूची को त्रुटिरहित एवं तथ्यात्मक रूप से सुदृढ़ किया जा सके

जिलाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि अपने-अपने स्तर से जनपद के मतदाताओं को भी ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें, ताकि अधिक से अधिक युवा मतदाता भी फॉर्म-6 भरकर निर्वाचक नामावली में सम्मिलित हो सकें एवं फार्म 08 संकलित कर उन्हें समयबद्ध रूप बीएलओ के माध्यम से निर्वाचन कार्यालय को भी उपलब्ध कराये ताकि बी0एल0ओ0 द्वारा प्राप्त फॉर्म का सत्यापन कर नामावली में प्रविष्टि सुनिश्चित की जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल अपने-अपने बी0एल0ए0 को सक्रिय रूप से पुनरीक्षण कार्य में लगाएँ और 12 दिसंबर को प्रत्येक बूथ पर बी0एल0ए0 की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित करें, ताकि एएसडी सूची बीएलओ द्वारा उन्हें उपलब्ध कराई जा सके।
बैठक के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने डूब क्षेत्र हैबतपुर, बिसरख, कुलेसरा, चिपियाना आदि क्षेत्रों के संबंध में सुझाव भी प्रस्तुत किए। जिलाधिकारी ने सभी सुझावों का अनुश्रवण करते हुए आश्वस्त किया कि किसी भी क्षेत्र में कोई भी पात्र मतदाता मतदाता सूची में सम्मिलित होने से वंचित नहीं रहेगा तथा जिला प्रशासन इस दिशा में कटिबद्ध है।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति से संबंधित तकनीकी एवं प्रक्रियागत बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सभी बूथ स्तरों पर प्रपत्रों के वितरण, प्राप्ति, डिजिटाइजेशन तथा मैपिंग कार्य निर्धारित समयसीमा के अनुरूप संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एएसडी सूची का वास्तविक सत्यापन निर्वाचन प्रक्रिया का अत्यंत महत्वपूर्ण चरण है, जिसके लिए बीएलए की सक्रिय भूमिका अनिवार्य है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बीएलओ एवं बीएलए के मध्य समन्वय जितना मजबूत होगा, मतदाता सूची उतनी ही सटीक, अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनेगी। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपेक्षा की कि वे पुनरीक्षण कार्य के हर स्तर पर सहयोग सुनिश्चित करते हुए यह ध्यान रखें कि कोई भी पात्र मतदाता नामावली में शामिल होने से वंचित न रहे।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, उप जिलाधिकारी जेवर अभय सिंह, उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा, उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता सहित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।









