जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दनकौर गौतम बुध नगर पांच दिवसीय स्काउट गाइड इंट्रोडक्टरी कोर्स डीएलएड का समापन 8/01/2025 को प्रातः 10:00 a.m स्काउट गाइड प्रार्थना व स्काउट ध्वज गीत ,
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
सर्वधर्म प्रार्थना, टोलियों को अलग-अलग राज्य में बांट दिया गया और राज्य के हिसाब से उनके अन्य कार्यक्रम पूर्ण कराएं गए ।
जैसे तंबू निर्माण, खुले में बिना बर्तन के भोजन बनाना राज्यों को उनके सांस्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि कराए गए
जिस्मे गुजरात राज्य ,मध्य प्रदेश राज्य, पंजाब राज्य ,हरियाणा, जम्मू कश्मीर राज्य मैं पहनावा, खानपान इत्यादि का प्रदर्शन बहुत उत्तम श्रेणी का बच्चों ने करके दिखाया और कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं डायरेक्टर श्री राज सिंह यादव जी ने समापन सत्र को बहुत रोचक ढंग से संपन्न कराया और उन्होंने

जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्री राजकुमार शर्मा जय श्रीमती साधना विधुरी जिला ट्रेनिंग कमिश्नर गाइड व कुमारी तनु शर्मा जिला प्रशिक्षण सलाहकार को बहुत-बहुत आशीर्वाद दिया और उनके प्रशिक्षण की भूरि भूरि प्रशंसा की उन्होंने बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जो प्रशिक्षण आपके यहां दिया जा रहा है ।
उसे अपने शिक्षण कल में उसे विद्यालय में जाकर उनके कौशल, मानसिक चारित्रिक, बौद्धिक विकास को बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी एवं पीटीआई श्रीमती सुमिता जी ने अपनी लगन से प्रशिक्षण को संपन्न कराने में पूरा सहयोग दिया इस अवसर पर कॉलेज के वरिष्ठ प्रवक्ता
श्रीमती अर्चना गुप्ता, श्री कमल सिंह जी, श्री भूपेंन्द्र सिंह, श्री राजेश, श्रीमती नीता सिंह, सुश्री दीक्षा, श्रीमती रेणु राइटिमर्स, रिनियाज वारिस आदि उपस्थित रहे।









