थाना जारचा पुलिस का सराहनीय कार्य – दिनांक 09.02.2025 को 02 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदया व श्रीमान् अपर पुलिस आयुक्त (लॉ एंड आर्डर) महोदय के आदेशानुसार व श्रीमान पुलिस उपायुक्त ग्रे0नो0 महोदय के निर्देशन में, श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त ग्रे0नो0 महोदय के पर्यवेक्षण में अभियुक्तों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान सहायुक पुलिस आयुक्त ग्रे0नो0 द्वितीय महोदय के कुशल नेतृत्व में थाना जारचा पुलिस द्वारा द्वारा दिनांक 09.02.2025 को 02 वारण्टी अभियुक्त 1. शशि कुमार पुत्र देशराज निवासी ऊंचा अमीरपुर थाना जारचा गौतमबुद्धनगर 2. धर्मेन्द्र कुमार पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ऊंचाअमीरपुर थाना जारचा गौतमबुद्धनगर सम्बन्धित मु0अ0सं0 64/02 वाद सं0 2290/11 धारा 379/511 भादवि मा0न्यायालय अपरम मजिस्ट्रेट –प्रथम गौतमबुद्धनगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।