Blog

आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों को लेकर एक्शन मोड मे जिला प्रशासन

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न।

नोडल/सहायक नोडल अधिकारीगण समय रहते अपनी तैयारियों को अंतिम रूप करें प्रदान।आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों को लेकर एक्शन मोड मे जिला प्रशासन

नोडल/सहायक नोडल अधिकारी लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु सौंपे गए दायित्व को बेहतर ढंग से कराये संपादितः डीएम

गौतम बुद्ध नगर 27 मार्च 2024

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को जनपद में निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के उद्देश्य से आज जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर की जा रही तैयारियों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये कहा कि नोडल/सहायक अधिकारियों के जो भी दायित्व निर्धारित किए गए हैं,

वह उसका अक्षरसः पालन और निर्वाचन से संबंधित सभी तैयारियों को समय रहते पूर्ण करने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों को जो भी दायित्व सौंप गए हैं, वह उन दायित्व से संबंधित भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार की गई बुकलेट का बहुत ही गहनता के साथ अध्ययन कर लें, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी नोडल अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि सभी अधिकारीगण अपने-अपने दायित्वों के अनुरूप मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा नामित किए गए नोडल अधिकारियों के साथ समन्वय बनाते हुए अपनी सभी तैयारियां को समय रहते सुदृढ़ करने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने आयोग द्वारा निर्धारित किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए

कहा कि मैनपॉवर मैनेजमेंट, ट्रेनिंग मैनेजमेंट, मैटेरियल मैनेजमेंट, ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट, कंप्यूटराइजेशन, साइबर सिक्योरिटी एवं आईटी, स्वीप, कानून व्यवस्था, ईवीएम मैनेजमेंट, एम.सी.एम.सी, एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग, बैलेट पेपर्स, पोस्टल बैलेट, मीडिया, कम्युनिकेशन प्लान, शिकायत एवं वोटर हेल्पलाइन तथा ऑब्जर्व्स हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये। साथ ही सभी एसडीएम को यह भी निर्देश दिए की वह अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में बूथों का निरीक्षण कर वहां पर सभी मूलभूत सुविधाएं समय रहते

सुदृढ़ करने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे एवं बूथ तक जाने वाले रास्तों का स्थलीय निरीक्षण कर लें उसी के अनुरूप अपना रूट चार्ट तैयार कर निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करायें, जिस पोलिंग पार्टियों को बूथों तक पहुंचने में असुविधा न हो।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने डाक विभाग के अधिकारियों से कहा कि संज्ञान में आ रहा है कि पोस्टमैन के द्वारा पहचान पत्रों की डिलीवरी सही ढंग से नहीं की जा रही है, उनके द्वारा सोसाइटी में जाकर एक ही आदमी को इकट्ठे पहचान पत्र डिलीवर कर दिए जा रहे हैं,

जिससे वोटर्स तक उनका पहचान पत्र नहीं पहुंच पा रहा है। उन्होंने डाक विभाग का अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने सभी पोस्टमैन को निर्देशित करें कि उनके द्वारा किसी भी सोसाइटी में इकट्ठे पहचान पत्र किसी को न सौंपे जाएं, समस्त मतदाताओं को उनके पहचान पत्र व्यक्तिगत रूप से उपलब्ध कराए जायें।
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी भू0अ0 बच्चू सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर नितिन मदान, अपर जिलाधिकारी न्यायिक भैरपाल सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी गण एवं समस्त नोडल अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।

Related Articles

Back to top button