Blog
थाना फेस 2 क्षेत्रान्तर्गत आज दिनांक 5.09.2024 को सब्जी मण्डी के अन्दर दो पक्षों में 32 हजार रुपये लेन-देन को लेकर मारपीट हुयी है, दोनो पक्ष एक ही वर्ग के है
सुंदरलाल शर्मा गौतम बुध नगर
दोनों पक्षों से 04 व्यक्तियों प्रथम पक्ष-1.आशु पुत्र चंद निवासी जलपुरा थाना ईकोटेक तृतीय 2. आमिर पुत्र साकिर खान निवासी ग्राम हल्द्वानी थाना ईकोटेक 3 तथा द्वितीय पक्ष 3. मोहम्मद मेहरबान पुत्र मोहम्मद फ्राईम निवासी इस्लामनगर थाना घंटाघर जिला गाजियाबाद 4. मोहम्मद मुस्तकीम उर्फ बल्लू पुत्र मोहम्मद हाकमीन निवासी इस्लामनगर थाना घंटाघर जिला गाजियाबाद को हिरासत में लिया गया है, शेष अभियुक्तगण को भी चिन्हित कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। थाना फेस-2 पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।









