Blog
थाना दादरी पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 04 बण्डल तार खुले हुये व 04 पानी की टोंटी और 800 रूपये नकद बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 04.07.2024 को वादी द्वारा थाना दादरी पर अज्ञात चोर द्वारा वादी के मकान में रखे वायर, एल्वो व्रास 10 पीस, टोटी व्रास 12 पीस, 01 ग्राइन्डर, 3 वन्डल 10 एमके पैकेट व बिजली की वायरिंग चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 0290/2024 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत कराया गया था।
*कार्यवाही का विवरण*
दिनांक 05.07.2024 को थाना दादरी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 01 अभियुक्त आजाद पुत्र शकरुदीन को चोरी के सामान 04 बण्डल तार खुले हुये 04 पानी की टोंटी व और 800 रूपये के साथ सैक्टर ज्यू 2 गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा माल बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गयी ।









