Blog

रूपवास गांव स्थित सिद्धार्थ एकेडमी पब्लिक स्कूल में किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के दादरी तहसील अध्यक्ष किसान नेता राजकुमार रूपवास ने प्रतिभाशाली छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

उन्होंने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मूवमेंट रिजल्ट मेडल देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
मुख्य अतिथि किसान नेता राजकुमार रूपवास ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि “शिक्षा वह पूंजी है, जो कभी बंटती नहीं और हमेशा बढ़ती रहती है।

आज के समय में शिक्षा का महत्व अत्यधिक बढ़ गया है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने माता-पिता, गुरुजनों और क्षेत्र का नाम रोशन करें।”प्रतियोगिता में अनुष्का ने प्रथम, निशांत ने द्वितीय और तुर्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अन्य प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहित करने के लिए मेडल प्रदान किए गए।

इस अवसर पर स्कूल की संरक्षक चिंता प्रधान, प्रबंधक फूल सिंह, हरिंदर सिंह, एडवोकेट विकास कुमार, सूरज सिंह, राज सिंह एवं अध्यापक और अध्यापक आए और बच्चों के माता-पिता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button