दादरी भगवान श्री राम के वंशज सूर्यवंशी राजाधिराज श्री श्री 108 श्री महाराजा अग्रसेन जी की दो दिवसीय जयंती का प्रोग्राम शनिवार की शाम को 11:00 बजे समाप्त हुआ
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को सुबह 10 बजे महाराज अग्रसेन जी का हवन पूजन के साथ हुआ और12:00 भंडारे का आयोजन किया गया तथा शाम 4:00 बजे तक चला उसके बाद शाम 7:00 बजे से महाराज अग्रसेन जी की सुंदर-सुंदर झांकियां ब महाकाली का अखाड़ा सूरज फार्म जीटी रोड से चलकर अनाज मंडी से जारचा रोड से काठमण्डी अयोध्या से होती हुई रेलवे रोड रामा टॉकीज पर समापन श्री महाराजा अग्रसेन सेवा समिति ने किया

इस दौरान महाराजा अग्रसेन के 18 पुत्र अलग-अलग घोड़े पर सवार होकर निकले इस झांकी को नगर वासियों ने खूब सारा हा अगले दिन शनिवार को मोहन कुंज धर्मशाला में शाम 7:00 बजे से वैश्य मिलन समारोह का प्रोग्राम जिसमें अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री व सांसद अतुल गर्ग जी अपने लव लश्कर के साथ पहुंचे इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा समाज एकता के बारे में बहुत पिछड़ा हुआ है हमें आवश्यकता है एकत्रित होने की और जागरूकता से कार्य करने की तब कहीं जाकर हमें समाज में उचित स्थान मिल सकेगा हमारे व्यापारी भाई अपने व्यापार से अलग होना ही नहीं चाहते जिस कारण हमारा समाज पीछे की तरफ जा रहा है हम सभी व्यापारी भाइयों को जागरूक होना होगा इस दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि हमारी जनसंख्या के हिसाब से हमें राजनीति में वह स्थान नहीं मिल पाता जिसके हम हागदार हैं

और हमारे समाज के द्वारा समय-समय पर धर्मशालाएं बनवा जाती है मंदिरों का निर्माण कराया जाता है यानी की धार्मिक कार्यों में हमारा समाज बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है इसी प्रकार राजनीति में भी हमें बढ़-चढ़कर रिश्ता लेना होगा तब कहीं जाकर हमारे समाज को उचित स्थान मिल पाएगा अनुज मित्तल जी जिला महामंत्री मनोज गुप्ता महाराज अग्रसेन सेवा समिति के संयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता जग भूषण गर्ग भाजपा नगर अध्यक्ष राजीव सिंघल जी पूर्व नगर अध्यक्ष राजेश गोयल जी अमित जैन राज गोयल नितिन गर्ग अक्षय बंसल मोहित गर्ग वेद प्रकाश मित्तल भूपेंद्र सिंघल जय भगवान मेंबर रामेश्वर बंसल सोनू चक्की वाले विपिन सिंघल जी सतीश पेट्रोल पंप वाले संजय मंगल जी गौरव गर्ग अतुल गर्ग जी विजय प्याबली वाले अनुभव जैन अतुल सिंगल सिंगल स्वीट्स वाले शुभम गर्ग समेत सैकड़ो की संख्या में अग्रवाल बंधु मौजूद रहे









