Blog

थाना दादरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए महज 12 घण्टे के अन्दर नशा मुक्ति केन्द्र में हुई युवक की हत्या की घटना का खुलासा करते हुए घटना करने वाले 04 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार, अभियुक्तगण के कब्जे से आलाकतल 02 अदद चाकू व मफलर बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण*

दिनांक 12.12.2024 को वादी श्री गौरव भाटी पुत्र जैनेन्द्र सिंह निवासी ग्राम जुनपत थाना सूरजपुर कमिश्नरेट गौतबुद्धनगर द्वारा थाना दादरी पर एक तहरीर बाबत अभियुक्तगण द्वारा वादी के चचेरे भाई अरविन्द पुत्र रामू निवासी ग्राम जुनपत थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर की मफलर से गला घोटकर व चाकूओं से वार कर हत्या कर देने के सम्बन्ध में दाखिल की जिसके सम्बन्ध मे थाना दादरी पर मु0अ0सं0 0605/24 धारा 103(1)/61(2)/3(5) बीएनएस बनाम 1.मोहित रावल पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम घोडी बछेडा थाना दादरी गौतमबुद्धनगर 2.लक्की पुत्र बवली भाटी निवासी ग्राम डाढा थाना कासना गौतमबुद्धनगर व अन्य के विरुद्ध पंजीकृत किया गया ।

*कार्यवाही का विवरण*

दिनांक 12.12.2024 को वादी श्री गौरव भाटी पुत्र जैनेन्द्र सिंह निवासी ग्राम जुनपत थाना सूरजपुर कमिश्नरेट गौतबुद्धनगर द्वारा थाना दादरी पर एक तहरीर बाबत अभियुक्तगण द्वारा वादी के चचेरे भाई अरविन्द पुत्र रामू निवासी ग्राम जुनपत थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर की मफलर से गला घोटकर व चाकूओं से वार कर हत्या कर देने के सम्बन्ध में दाखिल की जिसके सम्बन्ध मे थाना दादरी पर मु0अ0सं0 0605/24 धारा 103(1)/61(2)/3(5) बीएनएस बनाम 1.मोहित रावल पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम घोडी बछेडा थाना दादरी गौतमबुद्धनगर 2.लक्की पुत्र बवली भाटी निवासी ग्राम डाढा थाना कासना गौतमबुद्धनगर व अन्य के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। मुकदमा उपरोक्त में विवेचना के दौरान अन्य अभियुक्तगण 1. शीलू पुत्र रतनपाल निवासी ग्राम घोडी बछेडा थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र 32 वर्ष 2. बिजेन्द्र उर्फ लीला पुत्र तेज सिंह निवासी जुनैदपुर थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र 32 वर्ष का नाम प्रकाश में आया। थाना दादरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना मे संलिप्त अभियुक्तगण 1. लक्की भाटी पुत्र श्री बबली भाटी निवासी ग्राम डाढा थाना कासना जिला गौतमबुद्धनगर उम्र 20 वर्ष 2. मोहित रावल पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम घोडी बछेडा थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र 21 वर्ष को नशा मुक्ति केन्द्र से मायचा मढैया जाने वाले रास्ते से एवं अभियुक्तगण 1. शीलू पुत्र रतनपाल निवासी ग्राम घोडी बछेडा थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र 32 वर्ष 2. बिजेन्द्र उर्फ लीला पुत्र तेज सिंह निवासी जुनैदपुर थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगरउम्र 32 वर्ष को अजायबपुर स्टेशन के पास से आलाकतल 02 चाकू व 01 मफलर के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ पर मृतक द्वारा जबरदस्ती काम कराये जाने पर उसकी हत्या करना स्वीकार किया गया है। अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button