थाना दादरी पुलिस द्वारा शातिर अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए हत्या का प्रयास करने वाले 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर à
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 16.08.2024 को वादी श्री जयकिशन पुत्र भीम सिंह निवासी ग्राम मायचा थाना दादरी के प्रार्थना पत्र के आधार पर बाबत अभियुक्तगण संदीप पुत्र जागेराम निवासी ग्राम मायचा थाना दादरी गौतमबुद्धनगर व 03 अज्ञात व्यक्ति के द्वारा वादी पर लाठी व डन्डों से हमला कर मोबाइल छीन लेने तथ जन से मारने की धमकी देते हुए हवाई फायर करते हुए भाग जाने के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 360/2024 धारा 131/125/309(6)/351(2) बीएनएस पंजीकृत कराया था ।
*कार्यवाही का विवरण*
दिनांक 16.08.2024 को वादी श्री जयकिशन पुत्र भीम सिंह निवासी ग्राम मायचा थाना दादरी के प्रार्थना पत्र के आधार पर बाबत अभियुक्तगण संदीप पुत्र जागेराम निवासी ग्राम मायचा थाना दादरी गौतमबुद्धनगर व 03 अज्ञात व्यक्ति के द्वारा वादी पर लाठी व डन्डों से हमला कर मोबाइल छीन लेने तथा जान से मारने की धमकी देते हुए हवाई फायर करते हुए भाग जाने के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 360/2024 धारा 131/125/309(6)/351(2) बीएनएस पंजीकृत कराया था। मुकदमा उपरोक्त में विवेचनात्मक कार्यवाही के आधार पर धारा 309(6) बीएनएस का लोप करते हुए धारा 117(2)/109 बीएनएस की वृद्धि की गयी। थाना दादरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना मे शामिल 01 अभियुक्त संदीप पुत्र जागेराम निवासी ग्राम मायचा थाना दादरी गौतमबुद्धनगर को घोडी बछेडा गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।









