थाना दादरी पुलिस द्वारा शातिर अभियुक्तो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 01 शातिर अभियुक्त को 01 अदद देशी पिस्टल व 01 अदद जिन्दा कारतूस 09 एमएम नाजायज व 01 अदद कार रजि0 नं0 RJ40CB-1901 (शीज शुदा) के साथ किया गया गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
थाना दादरी पुलिस द्वारा शातिर अभियुक्तो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए दिनांक 18.06.2024 को 01 शातिर अभियुक्त प्रदीप पुत्र महा सिंह नि0 माधुरी गुर्जर थाना तिजारा जनपद अलवर राज्य राजस्थान को 01 अदद देशी पिस्टल व 01 अदद जिन्दा कारतूस 09 एमएम नाजायज व 01 अदद कार रजि0 नं0 RJ40CB1901 (शीज शुदा) के साथ लुहारली टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया गया ।
*कार्यवाही का विवरण*
थाना दादरी पुलिस द्वारा शातिर अभियुक्तो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए दिनांक 18.06.2024 को 01 शातिर अभियुक्त प्रदीप पुत्र महा सिंह नि0 माधुरी गुर्जर थाना तिजारा जनपद अलवर राज्य राजस्थान को 01 अदद देशी पिस्टल व 01 अदद जिन्दा कारतूस 09 एमएम नाजायज व 01 अदद कार रजि0 नं0 RJ40CB1901 (शीज शुदा) के साथ लुहारली टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।









