Blog

थाना दादरी पुलिस द्वारा चोरी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 05 शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार, अभि0गण के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 03 अदद अवैध चाकू, 01 अदद हाइड्रोलिक कटर व 12000 रूपये बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण*

दिनांक 22.12.2024 को थाना दादरी पुलिस द्वारा चोरी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 05 शातिर चोर 01. जाकिर उर्फ बौना पुत्र रफीक निवासी मुनीम वाली गली नई आबादी कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 40 वर्ष 02. दिलशाद उर्फ भूरा पुत्र चांद मोहम्मद निवासी बादशाह नगर नई आबादी कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 25 वर्ष 03. शादाब पुत्र आजाद निवासी बादशाहनगर नई आबादी कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 26 वर्ष 04. मोनू उर्फ मोनी पुत्र शीशपाल निवासी संतोष नगर कालोनी तिलपता थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 22 वर्ष 05. फुरकान उर्फ काला पुत्र सलीम निवासी भीम की डेरी के पास कठहैरा रोड कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 23 वर्ष को 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 03 अदद अवैध चाकू, 01 अदद हाइड्रोलिक कटर व 12000 रूपये के साथ अग्रसेन इन्टर कालेज के अन्दर ग्राउण्ड से गिरफ्तार किया गया ।

*कार्यवाही का विवरण*

दिनांक 22.12.2024 को थाना दादरी पुलिस द्वारा चोरी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 05 शातिर चोर 01. जाकिर उर्फ बौना पुत्र रफीक निवासी मुनीम वाली गली नई आबादी कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 40 वर्ष 02. दिलशाद उर्फ भूरा पुत्र चांद मोहम्मद निवासी बादशाह नगर नई आबादी कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 25 वर्ष 03. शादाब पुत्र आजाद निवासी बादशाहनगर नई आबादी कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 26 वर्ष 04. मोनू उर्फ मोनी पुत्र शीशपाल निवासी संतोष नगर कालोनी तिलपता थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 22 वर्ष 05. फुरकान उर्फ काला पुत्र सलीम निवासी भीम की डेरी के पास कठहैरा रोड कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 23 वर्ष को 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 03 अदद अवैध चाकू, 01 अदद हाइड्रोलिक कटर व 12000 रूपये के साथ अग्रसेन इन्टर कालेज के अन्दर ग्राउण्ड से गिरफ्तार किया गया । पूछताछ करने पर अभियुक्त गण ने बताया कि साहब हम पांचो लोगो ने मिलकर अगस्त के महीने में तुलसी विहार कालोनी से टावर से दो आरआरयू उपकरण तथा एक मोबाईल चोरी किये थे तथा करीब 10-12 दिन पहले गुप्ता कालोनी जी.टी. रोड से एक गाडी से बैटरी चोरी की थी तथा ग्राम गढी में लगे टावर से बैटरी चोरी की थीं तथा दो दिन पहले जारचा रोड से ट्रांसफार्मर से तांबे की कोयल व तेल चोरी किया था । टावरो से चोरी किये गये सामान तथा बैटरीयों को हम लोग दिल्ली चांदनी चौक में राह चलते अनजान व्यक्तियों को तथा ट्रांसफार्मर से चोरी किये गये तांबे को हम लोग दादरी में राह चलते अनजान फेरी वाले व्यक्तियों को बेच दिया था । प्राप्त पैसे को आपस में पार्टी कर मौज मस्ती में खर्च कर देते है तथा बचे हुए शेष रूपयो को आपस में बांट लेते हैं । हम सभी लोगो से जो रूपये बरामद हुए है ये चोरी के माल को बेचे हुए माल के है । थाना दादरी पर अगस्त माह मे टावर से आरआरयू तथा मोबाईल चोरी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 358/24 धारा 303(2) बीएनएस व ग्राम गढी में लगे टावर से बैटरी चोरी के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 610/24 धारा 331(4),305 बीएनएस तथा गुप्ता कालोनी में गाडी से शीशा तोडकर बैटरी चोरी के संबंध में मु0अ0सं0 615/24 धारा 324(2),305 बीएनएस तथा ट्रांसफार्मर से कोयल तथा तेल चोरी के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 628/24 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है । अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button