Blog

थाना दादरी पुलिस द्वारा चोरी करने वाले अभि0गण के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 01 शातिर चोर व 01 बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 08 अदद बैटरी ई-रिक्शा (चोरी की) व 01 अदद चाकू नाजायज बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण*

दिनांक 09.12.2025 को वादी श्री राहुल पुत्र शिशपाल निवासी ग्राम घोडी बछेडा थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर ने थाना दादरी पर बाबत अज्ञात चोर द्वारा वादी की ई रिक्शाओ से 08 बैटरी चोरी कर लेने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 672/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत कराया गया ।

*कार्यवाही का विवरण*

दिनांक 09.12.2025 को वादी श्री राहुल पुत्र शिशपाल निवासी ग्राम घोडी बछेडा थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर ने थाना दादरी पर बाबत अज्ञात चोर द्वारा वादी की ई रिक्शाओ से 08 बैटरी चोरी कर लेने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 672/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत कराया गया । जिस पर थाना दादरी पुलिस द्वारा त्वरित करते हुए कार्यवाही करते हुए 01 शातिर चोर ओमकार पुत्र विजेन्द्र निवासी म०नं० 137 फस्ट फ्लौर काशीराम आवास सेक्टर ज्यू 2 ग्रेटर नोएडा उम्र करीब 20 वर्ष व 01 बाल अपचारी को चोरी के 08 अदद बैटरी ई-रिक्शा (चोरी की) व 01 अदद चाकू नाजायज के साथ डीएमआईसी से ग्राम हजरतपुर को जाने वाले रास्ते के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण ने पूछताछ करने पर बताया कि साहब ये सामान पिछली रात्रि में हमने ग्राम घोडी बछेडा से प्लाट में खड़े दो ई रिक्शा से चोरी की हैं । अभियुक्त व बाल अपचारी के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

 

Related Articles

Back to top button