Blog

थाना दादरी पुलिस द्वारा ग्रेन्डर गे डेटिंग ऐप से लोगो को फसा कर उनको डरा धमाकर उनसे रुपये ट्रान्सफर कराने व उनके रुपये व सामान को चोरी करने की घटनाओं को अन्जाम देने वाले 02 शातिर वांछित अभियुक्तगण को एक अदद तमंचा व 7000 रुपये के साथ किया गिरफ्तार

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

*घटना का संक्षिप्त विवरण*

दिनांक 21.09.2024, वादी ने थाना दादरी पर तहरीर देकर बाबत अभियुक्त गण द्वारा वादी की जेब से सात हजार रूपये चोरी करने व एक लाख रूपये वादी के गुगल पे खाते से ट्रान्सफर करा लेने के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 0433/2024 धारा-303(2) B.N.S. पंजीकृत कराया था ।

*कार्यवाही का विवरण*

दिनांक 22.09.2024 को थाना दादरी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए थाना दादरी पर चोरी के अभियोग मे वाछिंत 02 शातिर चोर विजय उर्फ विज्जी पुत्र रामगोपाल निवासी ग्राम बिसाहड़ा थाना जारचा गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 24 वर्ष व कुलदीप पुत्र राकेश सिंह निवासी ग्राम फतेहगढ थाना अहमदगढ जिला बुलन्दशहर उम्र 23 वर्ष को दादरी सिकन्द्राबाद रोड पर बन्द पड़े सीएनजी पम्प के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त विजय उर्फ विज्जी उपरोक्त के कब्जे से चोरी किये हुए 4000 रुपये व 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व अभियुक्त कुलदीप उपरोक्त के कब्जे से 3000 रुपये नगद बरामद किया गया । अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग ग्रेन्डर गे ऐप के माध्यम से अलग अलग आईडी बनाकर लोगो को अपने पास बुलाकर उसके सामान को चोरी व उसे डरा धमकाकर उसके पैसे ट्रांसफर करा लेते है । पिछले महीने की शुरूआत में हम दोनो व हमारे एक अन्य साथी अरविन्द उर्फ अरुण पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी फतेहगढ़ थाना अहमदगढ़ जिला बुलन्दशहर ने मिलकर ग्रेन्डर गे ऐप पर बैंड बोय नाम की आई.डी. वाले लडके को फसाने का प्लान बनाया जिस आई.डी. से हमने उसे बुलाया था वह राहुल नाम की आई.डी. बनायी थी उसे लेने के लिए मोटर साईकिल पर मै चिटहैरा नहर पुलिया के पास गया था जहाँ से उसे बिठाकर मै शाहपुर की तरफ नहर वाले रास्ते से लेकर गया आगे मेरे दोनो साथी कुलदीप और अरूण भी मिल गये थे । हम चारो एक ही मोटर साईकिल पर बैठे और आगे गये जहाँ पर हमारी प्लानिंग के मुताबिक अरूण और कुलदीप ने उसकी जेब से 7000/- रूपये निकाल लिये थे तथा अभियुक्त विजय उर्फ विज्जी के द्धारा वादी की सहमति से गलत काम किया गया अभियुक्तगण द्धारा वादी को डराया धमकाया गया कि हमने तुम्हारी वीडियो भी बना ली है तुम्हारे खाते मे जितने रुपये है हमे ट्रान्सफर करो वरना हम ये वीडियो वायरल कर देंगे और तुम्हारे गे होने की बात तुम्हारे घरवालो व रिश्तेदारो को बता देंगे । वादी के खाते से अभियुक्तगण द्धारा गूगल पे के माध्यम से 80000/- रूपये व 20000/- रूपये दो बार में कुलदीप के खाते में ट्रांसफर कराये और फिर उसे छोडकर भाग गये अभियुक्त गण विजय उर्फ विज्जी व कुलदीप उपरोक्त से बरामद 4000 व 3000 रुपये उसी घटना मे से बचे है बाकी रूपयों को हमने अपने शौक मौज में खर्च कर दिया है। मु0अ0सं0- 433/24 धारा 303(2)317(2)/308(2)/61(2) बीएनएस व 3/25 आयुध अधिनियम मे अभियुक्तगण के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*बरामदगी का विवरण*

 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर
 7000 रुपये नगद

*अपराध करने का तरीका*

 अभियुक्तगण द्वारा ग्रेन्डर गे डेटिंग ऐप से लोगो को फसा कर उनको डरा धमाकर उनसे रुपये ट्रान्सफर कराने व उनके रुपये व सामान को चोरी करना

*गिरफ्तार अभियुक्त एवं उनके आपराधिक इतिहास का विवरण*

 विजय उर्फ विज्जी पुत्र रामगोपाल निवासी ग्राम बिसाहड़ा थाना जारचा गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 24 वर्ष ।

 

Related Articles

Back to top button