थाना दादरी पुलिस द्वारा हत्या का प्रयास करने वाले वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 18.09.2023 को वादिया पूजा पत्नि कुलदीप नि0 मिलक खटाना थाना जारचा, गौतमबुद्धनगर के द्वारा थाना दादरी पर तहरीर देकर बाबत अभियुक्त गण द्वारा वादिया के पति कुलदीप को जाने से मारने नीयत से गोली मार देना, जिससे वादिये के पति का गम्भीर रूप से घायल हो जाने के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 0511/2023 धारा 307 भादवि पंजीकृत कराया था ।
*कार्यवाही का विवरण*
दिनांक 18.09.2023 को वादिया पूजा पत्नि कुलदीप नि0 मिलक खटाना थाना जारचा, गौतमबुद्धनगर के द्वारा थाना दादरी पर तहरीर देकर बाबत अभियुक्त गण द्वारा वादिया के पति कुलदीप को जाने से मारने नीयत से गोली मार देना, जिससे वादिये के पति का गम्भीर रूप से घायल हो जाने के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 0511/2023 धारा 307 भादवि पंजीकृत कराया था । दिनांक 22.10.2023 को थाना दादरी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए मुकदमा उपरोक्त मे वांछित अभि0 गुल्लू उर्फ हर्ष पुत्र राजपाल सिंह निवासी ग्राम मिलक थाना जारचा गौतमबुद्धनगर उम्र-24 को शाहपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया । अभि0 के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*अपराध करने का तरीका*
अभियुक्त द्वारा जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर करना जिससे वादिया के पति का बाल बाल बच जाना ।
*बरामदगी का विवरण*
…………………………









