Blog

थाना दादरी पुलिस द्वारा एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधडी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 16 एटीएम कार्ड भिन्न-भिन्न बैंक के, 01 स्वैप मशीन व 01 स्कूटी बरामद।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर

 

दिनांक 05.04.2024 को थाना दादरी पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधडी करने वाला अभियुक्त खुशनसीब पुत्र गुलफाम को पीएनबी बैंक एटीएम रेलवे रोड के पास बाहर से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 16 एटीएम कार्ड भिन्न-भिन्न बैंक के, 01 स्वैप मशीन व 01 स्कूटी नं0 यूपी 13 सीएफ 7718 बरामद किये गये है।

*पूछताछ का विवरणः*

अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि ये सभी एटीएम कार्ड मैने अपने साथियों के साथ मिलकल बदले थे। हम मौका पाकर एटीएम में आये लोगों को बहला-फुसलाकर पहले उनका एटीएम पिन देख लेते है और फिर उनका एटीएम कार्ड धोखे से अपने पास रखे एटीएम कार्ड से बदल देते है। उसके बाद हम उस एटीएम कार्ड से कैश निकाल लेते है और बचे हुई एटीएम की लिमिट से अलग-अलग जगह से शॉपिंग करते है तथा साथ में ली स्वैप मशीन से कार्ड को स्वैप कर लेते है। अभियुक्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर दादरी, नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली एनसीआर में अलग-अलग जगहों पर बहुत से लोगों के एटीएम कार्ड बदले हैं।

 

Related Articles

Back to top button