थाना दादरी पुलिस द्वारा, 25,000 रूपये का इनामी गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत वांछित को अवैध शस्त्र की फैक्ट्री व 01 मो0सा0 के साथ किया गया गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
दिनांक 17.04.2024 को थाना दादरी पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत वांछित अभियुक्त जावेद उर्फ जाबर को गांव दतावली से करीब 800 मीटर पहले स्थित अंसल की खण्डर पडी अर्द्ध निर्मित बिल्डिंग से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 07 तमंचे 315 बोर, 01 तमंचा 12 बोर, 01 पौनी 12 बोर, 01 अद्दा 12 बोर एवं 01 आधा बना हुआ तमंचा 315 बोर एवं 01 लोहा गर्म करने की भट्टी व 01 मो0सा0 (सीज शुदा) आदि बरामद।
अभियुक्त ने बताया कि वह अपने साथी जावेद पुत्र अनवर के साथ मिलकर अवैध तमंचे बनाते हैं तथा तमंचे बनाकर मो0सा0 होंडा शाइन से बेचकर पैसे कमाते है, जिसकी तलाश की जा रही है।
दिनांक 01.01.2024 को थाना दादरी पुलिस द्वारा लूट/धोखाधडी की घटना कारित कर अवैध धन अर्जित करने वाले अभियुक्त के विरूद्ध थाना दादरी पर गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत मु0अ0सं0 01/2024 धारा 2/3(1) गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत कराया गया था, जिसमे अभियुक्त जावेद उर्फ जावर लगातार फरार चल रहा था, जिसमे उच्चाधिकारियो के द्वारा अभियुक्त जावेद उर्फ जाबर उपरोक्त के विरूद्ध 25000/- रूपये का पुरुष्कार घोषित किया गया था।
*बरामदगी का विवरण*
07 तमंचे 315 बोर, 01 तमंचा 12 बोर, 01 पौनी 12 बोर, 01 अद्दा 12 बोर एवं 01 आधा बना हुआ तमंचा 315 बोर एवं 01 लोहा गर्म करने की भट्टी, 01 कोयला ड़ालने की कल्छी, 01 अदद संडासी, 02 रेती, 01 छैनी, 01 सुम्मी, 02 हथोड़े, 01 फूंकनी, 01 प्लास, 01 पेचकस, 01 टूलकिट, 01 लकड़ी काटने की आरी, 01 लोहा काटने की आरी, 09 लकड़ी के गुटके, 01 लकड़ी घिसने का रंदा, 12 स्प्रिंग, 40 रिपिट, 100 स्क्रू, लगभग 02 किलो कोयला, 02 लोहे की नाल करीब 03 फुट लंबी, 05 लोहे की नाल करीब 10 अंगुल, 01 लोहे की शीट, 01 चार्जिंग लाइट, 01 इंचीटेप, 01 काला पेंट, 01 ब्रश पेंट करने का व 01 मो0सा0 (सीज शुदा)









