Blog

होली समिति दादरी रजिस्टर्ड द्वारा आज लगातार 24 वर्ष में श्री कृष्ण छठ पूजा के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

इस भंडारे में सबसे खास बात यह है कि इसमें प्रत्येक व्यक्ति को बिठाकर प्रसाद ग्रहण कराने की व्यवस्था समिति करती है आज इस भंडारे में दादरी विधायक आaदरणीय श्री तेजपाल नागर जी श्री एच के शर्मा जी विशेष रूप से आमंत्रित रहे कार्यक्रम की शुरुआत में हवन किया गया

तत्पश्चात कन्याओं का जीमा कर भंडारे की विधिवत शुरुआत की गई
भंडारे में मुख्य यजमान के रूप में श्री मयंक अग्रवाल सुपर गारमेंट वाले उपस्थित रहे कार्यक्रम के मुख्य

आयोजन करता श्री पंकज शर्मा रहे इस कार्यक्रम की शुरुआत सन 2000 में मनोज गोयल व्यापार मंडल अध्यक्ष

दादरी एवम संजय गर्ग सरदारी के द्वारा की गई थी कार्यक्रम में एडवोकेट भूपेंद्र मंगल सुनील वत्स विपिन सिंगल गौरव सरदारी ओम प्रकाश रहेला अंकित सक्सेना ने विशिष्ट भूमिका अदा की .

Related Articles

Back to top button