Blog

थाना दादरी पुलिस द्वारा हत्या करने वाले 25 हजार रूपये के पुरस्कार घोषित / वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, अभियुक्त की निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त पंच बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण*

दिनांक 07.10.2024 को हायर गोल चक्कर के पास अज्ञात शव पडे होने के सम्बन्ध मे सूचना प्राप्त हुई थी । सोशल मीडिया, इलैक्ट्रोनिक मीडिया, मोबाइल फोन व पम्पलेट व सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन आदि के माध्यम से प्रयास करने के उपरान्त शव की शिनाख्त अमित कुमार सिंह पुत्र उमा शंकर निवासी Flat No 12 A05 I-Tower, ACE CITY बिसरख गौतमबुद्धनगर के रूप मे हुई । जिसके उपरान्त दिनांक 09.10.2024 को वादिया मनीषा सिंह निवासी फ्लैट नं0 12 A05 I -Tower, ACE CITY थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर द्वारा दी गयी तहरीर बाबत दिनांक 07.10.2024 को अभियुक्तगण द्वारा वादिया के पति अमित कुमार सिंह की हत्या कर देने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 0467/2024 धारा 103(1)/238/61(2) बीएनएस पंजीकृत कराया था ।

*कार्यवाही का विवरण*

थाना दादरी पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्तो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए दिनांक 08.01.2025 को हत्या करने वाले 25 हजार रूपये के पुरस्कार घोषित / वांछित अभियुक्त रमेश झां उर्फ रामानन्द शर्मा उर्फ रामा पुत्र दलीप शर्मा निवासी 9बी जवाहर कालोनी मांडी पहाड़ी थाना फतेहपुर बैरी दिल्ली हाल पता वार्ड न0 08 नगवां थाना गढ़वा जिला गढ़वा झारखण्ड उम्र 34 वर्ष को अभियुक्त के घर वार्ड नं0 08 नगवां थाना गढ़वा जिला गढ़वा झारखण्ड से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की निशादेही पर हायर गोल चक्कर के पास से घटना मे प्रयुक्त 01 पंच बरामद किया गया । घटना मे शामिल अन्य अभियुक्तगण हिमान्शु व ओमप्रकाश उर्फ शिवम उर्फ बेलु व सचिन तंवर उर्फ संदीप को पूर्व मे दिनांक 09.10.2024 को दादरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । अभियुक्त रमेश झां उर्फ रामानन्द शर्मा उर्फ रामा के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

*अपराध करने का तरीका*

अभियुक्तण द्वारा अपने साथी अमित कुमार की पंच व पाने से पीट पीट कर हत्या कर देना तथा शव की पहचान छिपाने के उद्देश्य से शव को घर से दूर हायर कम्पनी के पास फेक देना ।

Related Articles

Back to top button