Blog

दादरीः जीटी रोड कोतवाली के सामने स्थित डाकघर के शुक्रवार रात असामाजिक तत्वों ने ताले तोड दिए। शनिवार सुबह स्टॉफ पहुचने पर तोले टूटे हुए मिले मामले की शिकायत पुलिस से की

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

हालकि कोई सामान चोरी न हो पाया है। आरोपियो ंने कैश की तलाश में चोरी के लिए ताले तोड कर अलमारियों को खंगाला था।
पुलिस के मुताबिक, डाकघर अधिकारी का आरोप है शुक्रवार रात आरोपियों ने पेचकस से ताले तोडकर डाकघर की

अलमारियों को खंगाला था जिससे सभी सामान बिखेर दिया। शनिवार सुबह स्टॉफ के पहुचे पर घटना के बारे में जानकरी हुई। मामले की शिकायत पुलिस में दी है। पुलिस अधिकारी का कहना है मामलें की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button