Blog

साइबर क्राइम थाना गौतमबुद्धनगर द्वारा फर्जी क्यू आर कोड बनाकर चिकिस्तक की फीस की धनराशि को धोखाधडी पूर्वक स्वयं के क्यू आर कोड के माध्यम से लेकर 10 लाख रुपये की धोखाधडी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर

 

*कार्यवाही का विवरण-*
दिनांक 05.07.24 को साइबर क्राइम थाना, नोएडा द्वारा मु0अ0सं0 0053/2024 धारा 420/406/467/468/471/120बी भादवि व 66 डी0 आई0टी0 एक्ट थाना सेक्टर 58 नोएडा गौतमबुद्धनगर से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों को स्टेडियम मार्ग नोएडा टी पॉइंट के पास से गिरफ्तार किया गया है।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
वादी द्वारा दिनाक 26.02.2024 को थाना सेक्टर 58 पर मुकदमा अपराध संख्या 0053/2024 धारा 420/406/467/468/471/120बी भादवि व 66 डी आई0टी0 एक्ट बनाम महेश पुत्र रमेश चन्द्र नि0 नियर ई0एस0आई0 अस्पताल चौराहा सैक्टर 22 नोएडा के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया। विवेचना के दौरान अभियुक्त संजय व अजय के नाम प्रकाष में आये है।

*अपराध करने का तरीका-*
अभियुक्त संजय कुमार ने पूछने पर बताया कि वह मेडिकल क्षेत्र में एम0 आर0 का काम करता हैं। वर्ष 2022 में डाक्टर अजय अग्रवाल व मोनिका अग्रवाल के क्लीनिक पर दवाइयों के प्रचार प्रसार हेतु जाया करता था। उसी समय उसके द्वारा उनकी क्लीनिक पर जांच हेतु अपने साले महेश पुत्र रमेश चन्द्र को रखा था जो कि उस समय उनके पास ही मकान में रहता था। उसी मकान में अजय कुमार कठेरिया भी रहता था। उसी समय उनके द्वारा एकराय होकर महेश द्वारा अस्पताल में मरीजो द्वारा अस्पताल के क्यू आर कोड को चेज कर अपने नाम से क्यू0 आर0 कोड0 कर दिया एवं बडी मात्रा में धोखाधडी की धनराशि प्राप्त की। बाद में महेश व उसके द्वारा धोखाधडी के पैसे को अजय कुमार कठेरिया के बैक खाते में स्थानन्तरण कर हम लोग पैसा नकद निकाल कर आपस से बॉट लेते है।

Related Articles

Back to top button