साइबर सेल ग्रेटर नोएडा द्वारा साइबर ठगी का शिकार हुए व्यक्ति के 18 लाख से अधिक रूपये वापस कराये गये।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर
*पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा प्रतिदिन साइबर क्राइम पर रोक लगाने के उद्देश्य से नागरिकों को जागरूक करने व बचाव के सम्बन्ध में विभिन्न साइबर सुरक्षा कार्यक्रम किये जा रहे है। इसी क्रम में थाना बीटा-2 पर एक व्यक्ति द्वारा अपने साथ फर्जी शेयर मार्केटिंग ऐप के जरिए अज्ञात व्यक्ति द्वारा ठगी कर लेने के सम्बन्ध में सूचना दी गई जिसपर थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुए पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा एवं अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा के निर्देशन में विवेचनात्मक कार्रवाई के दौरान पीड़ित के 18,16,245 रूपये वादी के खाते में वापस कराये गये है। ठगी का शिकार हुए पीड़ित व्यक्ति द्वारा अपने पैसे वापस पाकर गौतमबुद्धनगर पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए प्रशंसा की गई।*









