Blog

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार एवं पुलिस उपायुक्त, साइबर के पर्यवेक्षण में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा इस वर्ष की National Cyber Security Awareness Month (NCSAM) की थीम ‘Cyber Awake India’ के अन्तर्गत माह अक्टूबर-2025 में प्रतिदिन साइबर जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

इस अभियान के अंतर्गत अधिक से अधिक व्यक्तियों को साइबर जागरूकता अभियान में जोड़ने हेतु दिनांक 15.10.2025 को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के समस्त स्कूल/कॉलेजों को यूट्यूब लाइव के माध्यम से जोड़कर पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह एवं अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था डॉ0 राजीव नारायण मिश्र, अपर पुलिस उपायुक्त श्रीमती शैव्या गोयल व अन्य पुलिस अधिकारीगण द्वारा साइबर जागरूकता के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जायेगी। यह जानकारी साइबर अपराधों से बचाव हेतु इस डिजिटल युग में अति आवश्यक व महत्वपूर्ण है और कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में छात्र/छात्राओं में साइबर जन-जागरूकता हेतु महत्वपूर्ण साबित होगा।

इसी अभियान के अंतर्गत भविष्य में सभी सोसाइटी निवासियों, कम्पनियों व अन्य सेक्टरों से जुड़े हुए लोगो को वृहद स्तर पर जोड़कर साइबर जागरूकता के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जायेगी।

इसी अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन माध्यम से साइबर जागरूकता चैलेंज भी आयोजित किया जायेगा जिसमें कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अंतर्गत रील्स, पोस्टर एवं साइबर जागरूकता सम्बन्धी पत्र लेख प्रतियोगिता का आयोजित जाना प्रस्तावित है। इसी प्रतियोगिता के माध्यम से ‘साइबर वारियर्स’ को चिन्हित करके उन्हें सम्मानित किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button