Blog

जारचा कोतवाली प्रभारी से किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपवास ने मुलाकात कर किया सम्मानित

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

दादरी। किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपवास ने जारचा कोतवाली पहुंच कर जारचा कोतवाली प्रभारी सुमनेश विकल को मोमेंट पेन डायरी देकर स्वागत किया। और किसान नेता राजकुमार ने जारचा कोतवाली प्रभारी को किसान, मजदूर व आम आदमी की समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया। अगर कोई किसान मजदूर व आम आदमी अपनी शिकायत कलेक्ट्रेट व कोतवाली में लेकर जाता है। तो उस शिकायत का ईमानदारी पूर्वक निस्तारण होना चाहिए। किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विकास प्रधान का भी कहना है कि किसान मजदूर व गरीब लोगों का उत्पीड़न बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कोतवाली प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि किसान मजदूर व गरीब लोगों की सहायता की जाएगी और कानून व्यवस्था खराब करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कोतवाली प्रभारी ने क्षेत्र के लोगों से अपील की हैं की अगर आपके आसपास कुछ गलत हो रहा है तो इसकी सूचना पुलिस को दें। घटना कारित करने वाले अपराधी को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा। इस मौके पर किसान नेता राजकुमार रूपवास व अमित मुखिया आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button