Blog
लोहारली टोल प्लाजा पर करीब 3 महीने से कमर्शियल गाड़ियां बिना टोल शुल्क दिए जा रही थी यह वाहन क्षेत्र के दबंग प्रधान का है
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
इनके द्वारा और दूसरे वाहन चालकों को भी उकसाकर भूमि में टक्कर मार कर ले जाने के लिए प्रेरित किया जाता हैं आज दिनांक 16.9.2024 को वाहन संख्या यूपी 14 KT 6879 के द्वारा बूम तोड़ने की कोशिश की गई

जिसे हमारे कर्मचारियों के द्वारा रोक लिया गया और पुलिस को सूचित कर दिया गया पुलिस द्वारा शीघ्रतम कार्रवाई से वाहन को लेन में पकड़ लिया गया और कोट चौकी ले गए।









