Blog
थाना बिसरख पुलिस व बदमाशों के बीच हुयी पुलिस मुठभेड के सम्बन्ध में
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

आज दिनांक 12.11.2024 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान नया हैबतपुर चौकी क्षेत्र गौर सिटी 2 पर बदमाशों के साथ हुयी पुलिस मुठभेड के उपरान्त बदमाश मोनू यादव पुत्र जगपाल यादव निवासी बाबूगढ जिला हापुड हाल पता बम्हैटा गाजियाबाद को घायल अवस्था में तथा
अन्य 02 बदमाश मुकेश पुत्र सिकन्दर निवासी चिपियाना बिसरख व पवन पुत्र सुनहरी लाल निवासी लाल कुॅआ गाजियाबाद को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया हैं। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है।