थाना सेक्टर-24 पुलिस व शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ के सम्बन्ध में-
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
आज दिनांक 29.08.2025 को थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस द्वारा आरटीओ के पीछे गंदा नाले के पास चेकिंग की जा रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति सुमित्रा हॉस्पिटल की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो उपरोक्त व्यक्ति मोटरसाइकिल को तेजी से चलाते हुए भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर उपरोक्त व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल को गिराकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया।

पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में उपरोक्त बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान निखिल उर्फ वीराना उर्फ नितिन पुत्र लांगुरिया उर्फ सूरज निवासी कलन्दर कॉलोनी, थाना दिलशाद गार्डन, दिल्ली वर्तमान पता जी-ब्लाक, पुरानी सीमापुरी दिल्ली उम्र करीब 24 वर्ष के रूप में हुयी है। बदमाश के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल व एक अवैध तमंचा मय 01 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।









