श्री कृष्ण सुदामा गौरक्ष धाम गौ शाला ग्रेटर नोएडा पहूचे गौ सेवा आयोग के चैयरमेन श्याम बिहारी गुप्ता।वेद नागर
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

300 करोड़ रुपये के गोचर भूमि घोटाले समेत दादरी बिसाडा में पकड़े गये गौ मांस में नहीं हूई कठोर कार्रवाई को लेकर कराया अवगत ।वेद नागर
आज नववर्ष के उपलक्ष्य में गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्याम बिहारी गुप्ता ग्रेटर नोएडा श्री कृष्ण सुदामा गौरक्ष धाम गौ शाला पहुँचे। गौ रक्षा हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने गौ सेवा आयोग के चेयरमैन को ज्ञापन देकर कहा की अधिकारियों की मिली भगत के चलते गौचर भूमि का अधिग्रहण हो रहा है योगी जी के संज्ञान मे है चेयरमेन महोदय बोले गोचर भूमि प्राइवेट अधिग्रहण नहीं हो सकती वेद नागर ने काग़ज़ दिखाकर 300 करोड़ की कचेडा गाँव की गौचर जमीन वेबसिटी सोसाइटी के प्राइवेट अधिग्रहण की गयी ज़मीन का आदेश दिखाया वेद नागर ने कहा गौचर भूमि का प्राईवेट अधिग्रहण तत्काल प्रभाव से निरस्त किया
जाये ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने हज़ारों करोड़ की गौचर भूमि बिल्डरों को बेच दी है ओर मुख्यमंत्री योगी व गौ सेवा आयोग को पता ही नही है अधिकारी किस के संरक्षण में गायों के जीवन से खेल रहे हैं बिना गौचर ज़मीन के बताया जाये गाय केसे बचायी जायेगी कोई ताक़त नहीं बचा सकती योगी जी गायों को सूरक्षित ओर पालन करने हेतू हर सम्भव प्रयास कर रहे है ओर ज़िले के अधिकारी गौचर का प्राईवेट अधिग्रहण करा रहे है किसकी सहमति पर ये घोटाला चल रहा है वेद नागर ने कहा पूज्य महाराज मंगल दास जी महाराज की गौ शाला में 2500 से ज़्यादा गौवश है जिसमें हज़ारों गाय हमारे द्वारा कसाईयो से पकड़ी गई है सरकारी सहायता नहीं मिलने पर पर इस गौ शाला से अच्छी गौ शाला पुरे उतर प्रदेश में नहीं है वेद नागर ने गौ सेवा आयोग के चेयरमैन को अवगत कराया की अधिकारी गौ रक्षकों पर झुठी कारवाही कर जेल भेज रहे है ओर कसाईयो को संरक्षण दिया जा रहा है दादरी के बाद ग़ाज़ियाबाद के वेबसिटी थाने मे 19 दिसम्बर से पकड़े गये ट्रक की दुसरी जाँच ना होने बात से भी अवगत कराया।