Blog

उपकीड़ाअधिकारी अनीता नागर,का केक काटकर उनके जन्मदिन मनाया

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

ग्रेटर नोएडा गौतम बुध नगर की उपकीड़ा अधिकारी अनीता नागर का उनके ऑफिस सूरजपुर मलिकपुर खेल स्टेडियम में जाकर केक काटकर उनको केक खिलाकर उनका जन्मदिन मनाया और उनको जेडीबी रूपवास के नाम की उनको मोमेंट और पगड़ी बांध कर और पेन डायरी देकर सम्मानित किया

जिसमें किसान नेता राजकुमार रूपवास तहसील अध्यक्ष दादरी,भारतीय किसान यूनियन अंबावता संगठन जिनका कहना है कि बड़े ही गर्व की बात है कि हमारे क्षेत्र की आन बान शान अनीता नागर जिन्होंने खेल के प्रति बहुत ही संघर्ष किया है और युवाओं को आगे बढ़ने का काम किया है और उनका एक ही लक्ष्य है की बढ़ते युवाओं को आगे बढ़ना है खेल के प्रति कोई भी प्रतिभा को अगर कोई दिक्कत होती है

तो उसमें उनका बहुत बड़ा योगदान रहता है उनका एक ही कहना है कि किसी भी कीमत पर पीछे नहीं रहना है छात्र-छात्राओं को अपने मुकाम हासिल कर पहुंचना है बधाई देने के दौरान अशोक भाटी पाली प्रदेश सचिव बीकेयू अंबावता संगठन,जाफर खान किसान नेता राजकुमार रूपबास अनीता नागर खेल अधिकारी राम स्नेही राणा आदि मौजूद थे

Related Articles

Back to top button