Blog

आगामी त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए* आगामी त्यौहारों को मध्य नजर रखते हुए

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

एडीसीपी महोदय, एसीपी महोदय, और थाना प्रभारी महोदय जी, के संयुक्त तत्वाधान में दादरी थाने में एक बैठक की गई, जिसमें त्योहारों के प्रति भाईचारे की भावना, त्योहारों को अमन चैन के साथ मनाना, पार्किंग व्यवस्था, साफ सफाई की व्यवस्था, पॉलिथीन की बिक्री पर रोक, पॉलिथीन को उपयोग नहीं करने की अपील, बाजार में दुकानों पर कैमरों का सुचारू रूप से प्रयोग करना, बच्चों को पटाखों से दूर रखना,

डिवाइडर पर दोनों और रिफ्लेक्टर लगाने की मांग, जाम से निजात दिलाने, और यात्रियों की परेशानियों को हल करने के लिए यात्री बसों को दादरी से होते हुए गुजरने की मांग, अवैध कूड़े की ढेर को हटाने और नहीं जलाने की मांग आदि विषयों पर विचार दिए, और सभी ने इनको अमल मे लाने की अपील की गई , और जिनका प्रशासन की ओर से आश्वासन भी मिला , एसीपी महोदय से बाजार में पुलिस गस्त को और को बढ़ाने के लिए कहा, बैठक में दादरी क्षेत्र के हर समाज के सम्मानित गणमान्य सदस्य उपस्थित हुए

,

बैठक में दादरी चेयरमैन गीता पंडित जी, अधिशासी अधिकारी श्रीमती शुक्ला जी, श्री जग भूषण गर्ग, एच के शर्मा, रजक अहमद , राजीव सिंघल ,मनोज वर्मा, योगेश वर्मा, ईश्वर वर्मा, राजेश गोयल, ईश्वर प्रसाद वर्मा ,रवि वर्मा, मनोज गोयल, पवन बंसल ,रामेश्वर बंसल, अमित जैन, राजकुमार, नीरज प्रधान, विनोद प्रजापति ,आदि अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button