Blog
दादरी तहसील के बसंतपुर बांगर उर्फ नए गांव के लोग पानी से परेशान चारों तरफ पानी ही पानी सैकड़ो बीघा जमीन में घुस गया
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

पानी धान की फसल हुई बर्बाद 700 से 900 बीघा जमीन हुई जलमग्न पशुओं के चारों के लिए लोग परेशान लगा चुके हैं जिलाधिकारी से एप्लीकेशन नहीं हुई आज तक कोई सुनवाई गांव के लोगों का कहना है जाए तो जाएं कहां प्रशासन बैठा हुआ आंखें मूंद के ग्रामीणों का कहना है अगर हमारी समस्या का समाधान नहीं होता है तो जिला अधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट पर देंगे धरना