Blog
थाना इकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा ढाबो/हाईवे पर खडे वाहनों से पेट्रोल/डीजल की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये 04 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 1250 लीटर चोरी किया गया तेल, 8000 रूपये नकद(चोरी किये गये पेट्रोल की बिक्री से), घटना में प्रयुक्त वाहन (एक छोटा हाथी व एक अल्टो कार) बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

*कार्यवाही का विवरण*
दिनांक 23.02.2025 को थाना ईकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंटस द्वारा प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर घरबरा गेट के पास से चार अभियुक्तगण 1. तरुण 2. संतोष वीके 3.सोनू 4.खुशीराम को भारी मात्रा में चोरी के तेल पेट्रोल व एक छोटा हाथी व एक अल्टो कार के साथ गिरफ्तार किया है। जोकि ढाबो/हाइवे पर खडे वाहनों से पेट्रोल/डीजल की चोरी करते है।