
दिनांक 06.01.2025 को थाना दनकौर पुलिस द्वारा सलारपुर अन्डरपास के पास चैकिंग की जा रही थी। सामने से एक संदिग्ध मो0सा0 सवार आते हुये दिखाई दिया जिसे पुलिस द्वारा रूकने का इशारा किया गया। मोटर साइकिल सवार द्वारा बिना रूके भागने का प्रयास करते हुये पुलिस पार्टी पर फायर किया गया। पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया। घायल अभियुक्त की पहचान मोहित उर्फ भीमा पुत्र सोमवीर निवासी ग्राम पारौली थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुयी। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है
कब्जे से 01 मो0सा0 नं0 यूपी 13 सीडी 9740 स्पलेन्डर, 01 तमंचा .315 बोर, 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस .315 बोर बरामद हुये है। अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि दिनांक 28.12.2024 को मेरे द्वारा एक व्यक्ति के घर का ताला तोडकर चोरी करने की घटना कारित की थी एवं उनके साथ मारपीट भी की थी। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।