Blog

थाना बिसरख पुलिस व लुटेरे बदमाश के बीच हुयी पुलिस मुठभेड के सम्बन्ध में-

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

दिनांक 04.01.2024 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा एटीएस गोल चक्कर पर चैकिंग के दौरान के एक मोटर साइकिल जिस पर एक व्यक्ति सवार था। हिन्डन पुल नोएडा की ओर से आ रहा था जिसे रूकने का इशारा किया गया जो नही रुका और तेजी से बांयी ओर हिन्डन पुस्ता की ओर भागने लगा बदमाश होने के शक पर पीछा किया गया

तो राइस गोल चक्कर से हिन्डन पुस्ता की ओर जाने वाले रास्ते पर मोटर साइकिल सवार युवक तेज गति होने के कारण मोटर साइकिल फिसलकर गिर गई और बाईक सवार युवक के द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से अवैध असलाह से फायर करने लगा। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ हेतु फायर किये गये

जिससे बदमाश अनीश पुत्र अलीदराज निवासी डी 210 गली न0 1 सुदामापुरी थाना क्रासिंग गाजियाबाद उम्र 24 वर्ष के बांय पैर मे गोली लग जाने से घायल हो गया बदमाश के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व घटना मे प्रयुक्त एक मोटर साईकिल पल्सर रजि0 नं0 डीएल 6एस एआर 5910 बरामद हुई।

अभियुक्त ने बताया कि मैने अपने साथी फिरोज , आसिफ के साथ मिलकर गौर सिटी चौक के सामने एक महिला के गले से चैन छीनी थी व डी मार्ट के सामने गाडी का शीशा तोडकर लेपटोप चोरी किया था। बदमाश अनीश उपरोक्त के विरूद्ध लूट/ चोरी के व अन्य अपराधों के विभिन्न अभियोग दर्ज है। घायल बदमाश अनीश उपरोक्त को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया जा रहा है। अभियुक्त के निम्न आपराधिक इतिहास के अतिरिक्त अन्य विस्तृत जानकारी की जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button