Blog
बुलंदशहर: सबमर्सिबल पंप चलाकर स्नान कर रहे दो नाबालिग चचेरे भाइयों की मौत।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
करंट की चपेट में आने से 17 वर्षीय अविषेक और 15 वर्षीय तरुण की मौत।
गर्मी से राहत पाने के लिए घर में लगे सबमर्सिबल पंप के आगे स्नान कर रहे थे दोनों भाई।
पंप में अचानक करंट दौड़ने से करंट की चपेट में आये अविषेक और तरुण।
बुलंदशहर खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अहीरपाड़ा की घटना।









