Blog
बुलंदशहर: सिकंदराबाद पुलिस ने पकड़ा यूपी पुलिस का फ़र्ज़ी दरोगा। ख़ाकी वर्दी व फ़र्ज़ी आइडेंटिटी कार्ड से लोगों पर रौब ग़ालिब करता था ब्रजपाल।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

ख़ाकी वर्दी के दम पर कई लोगों से उगाही भी कर चुका है फ़र्ज़ी दरोगा।
आरोपी से फ़र्ज़ी आधार कार्ड, दरोगा की ख़ाकी वर्दी,फ़र्ज़ी आई कार्ड व मोबाइल बरामद।
गुलावठी थाना क्षेत्र के कैथाला का निवासी है 65 वर्षीय ब्रजपाल।

शुरुआत में आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए गलत बताये थे नाम-पता।
सिकंदराबाद में रिक्शा वाले को धमकाते रंगे गिरफ्तार हुआ आरोपी।









