Blog
बुलंदशहर: रिटायर फौजी की गोली मारकर हत्या, पत्नी पर हत्या का आरोप।सड़क किनारे नाले में मिला 48 वर्षीय चांद खान का गोली लगा शव।
धर्मेंद्र कुमार बुलंदशहर

मृतक की बताई जा रही हैं दो पत्नियां, एक से बताया जा रहा विवाद।
मृतक की पहली पत्नी पर सिर में गोली मारकर हत्या करने का आरोप।
पूर्व में भी चांद पर फायरिंग कर चुकी थी आरोपी महिला।
पुलिस के आला अधिकारी मौके पर, नगर कोतवाली ढकोली रोड पर नाले में मिला शव।