Blog
बुलंदशहर में डेढ़ लाख का इनामी दुर्दांत अपराधी राजेश ढेर। मुठभेड़ के दौरान आहार थाना प्रभारी वाई डी शर्मा और एसओजी का एक सिपाही हुआ घायल।
धर्मेंद्र कुमार बुलंदशहर

देहात थाना क्षेत्र में स्वाट टीम, एसओजी और आहार पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में मारा गया इनामी।
राजेश पर लूट, डकैती, हत्या के प्रयास जैसे 50 से अधिक संगीन मामले बताये जा रहे दर्ज।
बुलंदशहर से एक, और अलीगढ़ से पचास हज़ार का इनामी था राजेश।
बुलंदशहर में आहार, अनूपशहर, डिबाई समेत कई थानों से वांछित था राजेश।
मुखबिर की सूचना पर सीओ अनूपशहर गिरजा शंकर त्रिपाठी की अगवाई में चलाया गया ऑपरेशन।