Blog
बुलंदशहर: दबंग मनीष पर 71 वर्षीय बुजर्ग को जान से मारने की धमकी देने का आरोप।
धर्मेंद्र कुमार बुलंदशहर

71 वर्षीय बुजर्ग रामप्रकाश से मारपीट करने का भी आरोप, डर के साये में परिवार।
आरोपी पर अवैध हथियार की फ़ोटो भेजकर पीड़ित परिवार को डराने का भी आरोप।
पीड़ित परिवार का दावा..पहले भी पुलिस से शिकायत कर चुका है पीड़ित।
समसपुर चौकी इंचार्ज पर शिकायत के बाद भी कार्रवाई न करने का आरोप।
बुलंदशहर के थाना खुर्जा के ग्राम सुनैता शफीरपुर का रहने वाला है पीड़ित।