Blog
बुलंदशहर- चांद खान हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा। पहली पत्नी और साला समेत तीन हत्यारोपी गिरफ्तार।
धर्मेंद्र कुमार बुलंदशहर
डेढ़ लाख की सुपारी देकर पहली पत्नी ने शूटर्स से कराई थी चांद की हत्या।
आरोपी पत्नी, साल और एक शूटर गिरफ्तार, तमंचा, बाइक बरामद।
दूसरी पत्नी के नाम मकान और अन्य प्रॉपर्टी करने से खफ़ा थी पहली पत्नी।
21 जून को कोतवाली सिटी क्षेत्र के ढकोली रोड पर नाले में मिला था चांद का गोली लगा शव।
बुलन्दशहर कोतवाली सिटी पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार।









