Blog
बुलंदशहर: गुपचुप तरीके से युवती का अंतिम संस्कार किये जाने का मामला। युवती के खुद के पिता ने ही की थी तमंचे से गोली मारकर युवती की हत्या।
धर्मेंद्र कुमार बुलंदशहर
परिवार द्वारा शादी तय किये जाने के बाद युवती ने शादी से किया था साफ इनकार।
पुलिस का दावा… प्रेमी से शादी करना चाहती थी युवती, समाज में बदनामी के डर से हुई हत्या।
क़त्ल की वारदात के बाद परिवार ने जंगल में गुपचुप तरीक़े से कर दिया अंतिम संस्कार।

सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर की थी पूछताछ।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने जुर्म का इक़बाल किया, निशानदेही पर आलाक़त्ल भी बरामद।
बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला।









