Blog
25 फरवरी 2024 दिन रविवार को मेरठ जिले कीकिठौर विधानसभा के क्षेत्र खासपुर गांव निकट खरखोदा में होने वाले ब्राह्मण सम्मेलन तथा विचार गोष्ठी के लिए आसपास के गांव में रुझान शुरू हो गया है
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
अतराड़ा, रजपुरा मैं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित महेश चंद्र शर्मा पंडित देवेंद्र शर्मा डॉ विष्णु दत्त शर्मा पंडित मगू शर्मा पंडित धनीराम शर्माअतराडा विचार विमर्श करते हुए क्योंकि सभी देवतुल्य विप्र जनों ने इसमें अपनी सहभागिता की सहमति दे दी है मेरठ जिले में यह कार्यक्रम एक मील का पत्थर साबित होगा जो आने वाले समय में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति में ब्राह्मणों के लिए

पुनर्जन्म का कार्य करेगा क्योंकि ब्राह्मण राष्ट्रीय पार्टियों में राजनीतिक भागीदारी के के अनुसार पूर्ववर्ती समय के अनुसार अच्छी स्थिति में नहीं है इसीलिए मेरठ जिला जो महानगर है और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मध्य में आता है इस कार्यक्रम से समाज के लिए औषधि का कार्य होगा









