Blog

एनटीपीसी दादरी सीएसआर विभाग द्वारा समपवर्ती ग्रामवासियों के बीच कंबल वितरण

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

एनटीपीसी दादरी के समीपवर्ती 16 ग्रामों के 1000 जरुरतमंदों को सर्दी से बचाव के हेतु सहायता स्वरुप कंबल वितरण 11 जनवरी, 2024 को किया गया। कार्यक्रम में कार्यकारी निदेशक (दादरी) श्री गंपा ब्रह्माजी राव, महाप्रबंधक (प्रचालन) श्री राजशेखर पाला, महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं ईधन प्रबंधन) श्री एन एन सिन्हा एवं अपर महाप्रंबधक (मानव संसाधन) श्री विल्सन अब्राहम द्वारा उपस्थित ग्रामवासियों को कंबल वितरित किये गये।

कार्यक्रम में ग्रामों (ऊँचा अमीरपुर, सीधीपुर, बिसढ़ा, पियावली, जैतवारपुर, पटड़ी, मुठियानी, खँगोड़ा, सलारपुर, चौना) के प्रधानों सहित दर्जनों सम्मानित ग्रामवासी भी उपस्थित थे। उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री ि़ऋतेश भारवद्वाज, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) श्री करनैल सिंह, कार्यपालक (सीएसआर) सुश्री निधि मेहरा, सब ऑफिसर (सीएसआर) श्री प्रेम कुमार एवं गीता शर्मा की उपस्थिति में कार्यक्रम को सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक (राजभाषा) श्री आलोक अधिकारी द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button