Blog

थाना बिसरख पुलिस द्वारा, गांजा तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये 03 गांजा तस्कर अभियुक्त व 03 महिला गांजा तस्कर अभियुक्ता गिरफ्तार, कब्जे से 22 किलो 300 ग्राम गांजा, घटना में प्रयुक्त कार टोयोटा कोरोला, स्विफ्ट व 4970 नकद रूपये बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

दिनांक 20.01.2024 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा, लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर गांजा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुये गांजा तस्कर अभियुक्तों 1. मनोहर झा पुत्र मोतीकान्त झा 2. सुमित कुमार पुत्र गजराम सिंह 3. सुमित त्यागी पुत्र विजय त्यागी, महिला अभियुक्ता 4. नेहा पत्नी हीरा लाल उर्फ मुकेश को तिगरी कट से गिरफ्तार किया गया तथा इनकी निशादेही पर ममता पत्नी देवी दयाल व अनिता पत्नी स्व0 बिजेन्द्र को एमनाबाद के पास से गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से कुल 22 किलो 300 ग्राम गांजा, घटना में प्रयुक्त कार टोयोटा कोरोला, कार स्विफ्ट व 4970 नकद रूपये बरामद।

Related Articles

Back to top button