Blog

थाना बिसरख पुलिस द्वारा फर्जी नोटरी, फर्जी रेंट एग्रीमेंट, फर्जी दस्तावेज़ो से बने बैंक अकाउंट व इन सभी फर्जी दस्तावेज़ो से बिना पुलिस वेरीफिकेशन के बने पासपोर्ट बनाकर विदेश भेजने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 07 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 14 सील मोहर (नोटरी आदि), 98 नोटोरियल टिकट, एक फर्जी कूटरचित रेन्ट एग्रीमेंट, एक पासपोर्ट फर्जी पते का, 5 कम्प्यूटर सैट (सीपीयू, मोनिटर, कीबोर्ड, माउस), फिंगर स्केनर मशीन, दो आधार कार्ड (एक ही नाम के अलग-अलग पते के), एक पेन कार्ड, दो बैंक पासबुक, 5 मोबाइल फोन, 10 स्टाम्प नोटरी व एक लेपटॉप बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*विवरणः*

दिनांक 21.11.2024 को आवेदक 1.एस विनोद कुमार पुत्र सौरा वशिष्ठ, 2.संजीद डे पुत्र शम्भू डे निवासी गोल्फ होम्स, सेक्टर-4, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ऑनलाइन प्राप्त पासपोर्ट आवेदन फार्म प्राप्त होने पर थाना बिसरख पुलिस द्वारा प्राप्त पासपोर्ट की जाँच करने हेतु पासपोर्ट पर अंकित पते पर पहुँचे तो फ्लैट मालिक से जानकारी करने पर फ्लैट मालिक ने बताया कि उनके इस पते पर इस नाम के कोई भी किरायेदार नही रहते है जिसके पश्चात आवेदनकर्ताओ के मोबाइल पर सम्पर्क किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग महागुन मार्ट स्थित सचिन जौहरी की दुकान पर मौजूद है। इस पर थाना बिसरख के पुलिसकर्मी द्वारा पासपोर्ट की जाँच करने पर पता चला महागुन मार्ट स्थित में सचिन जौहरी की शॉप कान्हा किड्स जंक्शन/जनसेवा केन्द्र के नाम से शॉप है जो पासपोर्ट बनवाने का काम करता है। महागुन मार्ट में आवेदन कर्ता मिले जिनसे पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया कि हम लोग क्यू नेट/नेटवर्क मार्केटिंग होंगकांग स्थित कम्पनी जिसका ऑफिस ग्लैक्सी प्लाजा गौर सिटी-2 में है, उक्त कम्पनी में हम सैल्स प्रोमोटर की रूप में कार्य करते है। हमारी कम्पनी का इवेन्ट दुबई (सी.ओ.डी) में होना है जिसके लिए हमे तत्काल पासपोर्ट की आवश्यकता थी। हम लोगो का मूल पता अण्डमान निकोबार दीप समूह है जिसपर पासपोर्ट बनने में काफी कठनाई होती है। मेरी कम्पनी में काम करने वाले शुभांकर ने मुझे बताया कि महागुन मार्ट में सचिन जौहरी नाम के व्यक्ति की दुकान है जो पासपोर्ट बनवाने का कार्य करता है। इसी लिए हम लोग सचिन जौहरी के पास आये थे। आईडी प्रूफ मांगे जाने पर आवेदनकर्ताओ ने फ्लैट की फर्जी रेन्ट एग्रीमेन्ट दिया एवं रेन्ट एग्रीमेन्ट के बारे जानकारी करने पर आवेदनकर्ताओं ने बताया कि रेन्ट एग्रीमेन्ट में जो पता दर्शाया गया है इस पते पर हम लोग नही रहते यह पता फर्जी है। इस पते का प्रयोग हम लोग सिर्फ पासपोर्ट बनवाने के लिए कर रहे थे यह रेन्ट एग्रीमेन्ट सचिन जौहरी के द्वारा तैयार किया गया है और इसी रेन्ट एग्रीमेन्ट का प्रयोग कर सचिन जौहरी हम लोगो के आधार कार्ड में पते बदलवाता है, फर्जी आधार कार्ड बनवाता है और पेन कार्ड और फर्जी पते वाले रेन्ट एग्रीमेन्ट की मदद से बैंक में खाते खुलवाता है तथा इसी फर्जी एग्रीमेन्ट का प्रयोग करके पासपोर्ट आवेदन करता है तथा पासपोर्ट बनवाता है। इस काम का सचिन जौहरी हम लोगो से 15000-15000 रूपये ऑनलाइन लिया है। सचिन जौहरी की मदद पासपोर्ट बनवाने में सन्दीप नाम का व्यक्ति जो गाजियाबाद स्थित पासपोर्ट कार्यालय के पास मिलेगा जो पासपोेर्ट जारी कराने के लिए, नजदीकी तारीख देने के लिए, बिना पुलिस वेरीफिकेशन के पासपोर्ट जारी कराने, पासपोर्ट रिजेक्ट न होने के लिए सचिन जौहरी से प्रति पासपोर्ट 3-4 हजार रूपये लेता है औऱ सन्दीप कुमार पासपोर्ट कार्यालय के स्टाप से सांठगांठ करके 1 हजार से 1,500 रूपये प्रति पासपोर्ट, कार्यालय स्टाप को देता था। जब सचिन जौहरी व सन्दीप कुमार के मोबाइल फोन चैक किये गये तो व्हाट्सएप चैट एंव ट्राजेक्शन डिटेल मिली जिस पर लेन-देन व वार्ता का विवरण अंकित है।

सचिन जौहरी बिना पुलिस वेरीफिकेशन वाले पासपोर्ट को डीजी सेवा के माध्यम से तत्काल में आवेदन कराता था। सचिन जौहरी के द्वारा पिछले 6 महीने में 120 पासपोर्ट आवेदन कराये जाने का विवरण प्राप्त हुआ है। अब तक 02 वर्ष में करीब 500 से ज्यादा पासपोर्ट का आवेदन कर चुका है। इसके द्वारा स्वयं बताया गया की लगभग 100 पासपोर्ट बिना पुलिस वैरीफिकेशन के बनवाये गये है। सचिन जौहरी की दुकान से 14 मुहर अलग-अलग विभाग की, अलग-अलग नाम की, रेन्ट एग्रीमेन्ट बिना हस्ताक्षर व नोटराइज्ड, 98 नोटिरयल टिकट मिली जिनके बारे में जानकारी करने पता चला कि बिना मकान मालिक की जानकारी के उनका फर्जी रेन्ट एग्रीमेन्ट आधार कार्ड व मोबाइल नम्बर के साथ बनवाता है।

अभियुक्त विरेन्द्र कुमार गर्ग के द्वारा फर्जी नोटरी बनाने का फर्जी आर्थिराइजेशन लेटर सचिन जौहरी को दिया गया था जो उसकी दुकान से प्राप्त हुआ। सचिन जौहरी ने पूछताछ में बताया कि इस प्रकार विरेन्द्र सक्सेना, दुर्गेश कुमार भी वीरेन्द्र कुमार गर्ग के नाम की फर्जी नौटरी तैयार कर फर्जी रेन्ट एग्रीमेन्ट ग्राहको को उपलब्ध कराते है। विरेन्द्र कुमार गर्ग के नाम से स्टाम्प का प्रयोग करके विरेन्द्र कुमार गर्ग नोटरी विक्रेता की सील व मुहर प्रयोग करके फर्जी उनके फर्जी हस्ताक्षर बनाकर कूटरचित फर्जी एग्रीमेन्ट तैयार कर पासपोर्ट फर्जी पते पर बनवाता है। इस प्रकार से बिना पुलिस वैरीफिकेशन कराये पासपोर्ट सम्बन्ध में थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 853/2024 धारा 318(4)/338/336(3)/340(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से फर्जी मुहर बरामद हुई है जिनका प्रयोग, कूट रचित दस्तावेज तैयार करने में किया गया है एवं इन्ही कूटरचित दस्तावेजो का प्रयोग कर पासपोर्ट हेतु आवेदन किया गया है एवं फर्जी दस्तावेज लगाकर फर्जी पते पर पासपोर्ट प्राप्त किया गया है। इसके लिए अभियुक्तों के द्वारा संगठित गिरोह बनाकर यह कार्य किया गया है। अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 341(1)(2)/61/3(5) बीएनएस व 12 पासपोर्ट अधिनियम की वृद्धि की गई है।

*कार्यवाही का विवरणः*

थाना बिसरख पुलिस द्वारा दिनांक 21.11.24 को अभियुक्त 1.एस विनोद कुमार पुत्र सौरा वशिष्ठ, 2.संजीद डे पुत्र शम्भू डे 3.सचिन जौहरी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा जेल भेजा जा चुका है। आज दिनांक 22.11.2024 को उक्त गिरोह से सम्बन्धित शेष अभियुक्त 1.विरेन्द्र कुमार गर्ग, 2.दुर्गेश कुमार, 3.सन्दीप कुमार व 4.विरेन्द्र सक्सेना को गिरफ्तार किया गया है।

*पूछताछ का विवरणः*

1.विरेन्द्र कुमार गर्ग नोटरी विक्रेता है, जिसके द्वारा कई लोगो को अपने नाम की नोटरी करने की अनुमति दी गई जिससे अन्य लोग इनके मोहर का प्रयोग कर फर्जी रेन्ट एग्रीमेन्ट तैयार करते थे और इनकी सहमति से उस पर इनके फर्जी कूटरचित हस्ताक्षर बनाते थे और इस कूटरचित रेन्ट एग्रीमेन्ट का प्रयोग कर फर्जी पते से पासपोर्ट बनाया जाता था जिसके बदले में विरेन्द्र कुमार गर्ग सभी से पैसे लेता था।

2.सचिन जौहरी की महागुन मार्ट मार्केट गौर सिटी-2 में शॉप कान्हा किड्स जंक्शन/जनसेवा केन्द्र के नाम से शॉप है। यह बाहर के व्यक्तियों से सम्पर्क करके उनके स्थानीय पते का फर्जी रेन्ट एग्रीमेन्ट तैयार करता था। विरेन्द्र कुमार गर्ग की मोहर लगाकर विरेन्द्र कुमार गर्ग की फर्जी हस्ताक्षर करके नोटरी तैयार कर एग्रीमेन्ट तैयार करता था। उसका प्रयोग कर बैंक में नया खाता खुलवाता था, आधार कार्ड में पता बदलवाता था। इनका प्रयोग कर पासपोर्ट का आवदेन कराकर नया पासपोर्ट बनवाता था।

3.एस विनोद कुमार निवासी थाना एवेडिन पोर्ट ब्लेयर अंडमान निकोबार द्वीप समूह के द्वारा बिसरख के पते का फर्जी रेन्ट एग्रीमेन्ट सचिन जौहरी के माध्यम से तैयार कराया गया तथा फर्जी रेन्ट एग्रीमेन्ट के माध्यम से बैंक खाता खुलवाया गया और आधार कार्ड में अण्डमान निकोबार के पते से स्थानीय बिसरख के पते का परिवर्तन कराया गया जिसका प्रयोग कर पासपार्ट का आवेदन किया गया है।

4.संजीद डे निवासी थाना ठिगलीपुर, जिला साउथ अडंमान द्वीप समूह के द्वारा बिसरख के पते का फर्जी रेन्ट एग्रीमेन्ट सचिन जौहरी के माध्यम से तैयार कराया गया तथा रेन्ट एग्रीमेन्ट के माध्यम से बैंक खाता खुलवाया गया और आधार कार्ड में अण्डमान निकोबार के पते से स्थानीय बिसरख के पते का परिवर्तन कराया गया जिसका प्रयोग कर पासपार्ट का आवेदन नये पते से करके पासपोर्ट बनवाया गया है।

5.दुर्गेश कुमार पुत्र सुरेन्द्र सिंह की ग्लैक्सी प्लाजा में लीगल डोक्यूमेन्ट हव के नाम से दुकान है जबकि इसकी शैक्षिक योग्यिता मात्र 10वीं पास है। यह दूसरे की आईडी का प्रयोग कर ई-स्टाम्प बेचता था तथा रेन्ट एग्रीमेन्ट तैयार करता था जिस पर विरेन्द्र कुमार गर्ग की फर्जी मुहर लगाकर उस पर विरेन्द्र कुमार गर्ग के फर्जी हस्ताक्षऱ करता था। इस कूटरचित रेन्ट एग्रीमेन्ट का प्रयोग कर फर्जी पते से पासपोर्ट बनाया जाता था जिसके बदले में ग्राहको से रूपये वसूल करता था।

6.विरेन्द्र सक्सैना पुत्र यतन सक्सैना की ग्लैक्सी प्लाजा में दुकान है जिसमें यह दूसरे के नाम की आईडी प्रयोग करके स्टाम्प विक्रेता था। ई-स्टाम्प डाउनलोड कर उस पर फर्जी रेन्ट एग्रीमेन्ट तैयार करता था और फर्जी मुहर लगाकर स्वंय कूटरचित हस्ताक्षर करता था तथा नोटरी विरेन्द्र कुमार गर्ग के नाम की मुहर का लगाता था तथा हस्ताक्षर स्वंय करता था इस फर्जी रेन्ट एग्रीमेन्ट का प्रयोग भी पासपोर्ट में किया जाता था।

7.सन्दीप कुमार पुत्र महेन्द्र सिहं यादव की राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद में पासपोर्ट बनवाने का ऑफिस है जिसमें यह फर्जी रेन्ट एग्रीमेन्ट का प्रयोग कर पासपोर्ट फार्म का आवेदन करवाता है तथा सचिन जौहरी व विरेन्द्र सक्सैना व दुर्गेश कुमार के द्वारा आवेदन किये गये फर्जी पते के पासपोर्ट बनवाने में पासपोर्ट कार्यालय में सहायता करता था उसके बदले में पैसे लेता है।

*अभियुक्तों का विवरणः*

1.सचिन जौहरी पुत्र सुशील कुमार सक्सैना निवासी एक्जोटिका ड्रीम विले, गौर सिटी-2, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर व शॉप नम्बर 127, महागुन मार्ट, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर मूल पता पंजाबपुरा, थाना किला, जिला बरेली उम्र करीब 25 वर्ष।
2.एस विनोद कुमार पुत्र सौरा वशिष्ठ निवासी गोल्फ होम्स, सेक्टर-4, ग्रेटर नोएडा वेस्ट गौतमबुद्धनगर स्थायी पता थाना एवेडिन पोर्ट ब्लेयर, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, उम्र करीब 25 वर्ष।
3.संजीद डे पुत्र शम्भू डे निवासी गोल्फ होम्स, सेक्टर-4, ग्रेटर नोएडा वेस्ट गौतमबुद्धनगर स्थायी पता थाना ठिगलीपुर, जिला साउथ अंडमान निकोबार द्वीप समूह, उम्र करीब 19 वर्ष।
4.सन्दीप कुमार पुत्र महेन्द्र सिंह यादव निवासी वीवीआईपी एड्रेस, राजनगर एक्सटेंशन, थाना नन्दग्राम, गाजियाबाद।
5.वीरेन्द्र कुमार गर्ग पुत्र स्व0 कुंवर प्रसाद गर्ग निवासी जी-47, गामा-2, थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर।
6.वीरेन्द्र सक्सैना पुत्र यतन सक्सैना निवासी पी-231, सेक्टर-12, प्रताप विहार, जिला गाजियाबाद।
7.दुर्गेश कुमार पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी बबिता कॉलोनी बहलोलपुर, थाना सेक्टर-63, गौतमबुद्धनगर।

 

Related Articles

Back to top button