थाना बिसरख पुलिस द्वारा वाईन शॉप के सेल्समेन की हत्या करने वाले बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया, कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व अवैध हथियार बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

आज दिनांक 05.04.2024 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक स्पेलन्डर प्लस मोटरसाइकिल रजि0नं0-एचआर 26 डी.एक्स 9723 जिसपर 01 संदिग्ध व्यक्ति सवार था, चेकिंग के लिए एटीएस गोल चक्कर राईस चौकी के पास पुलिस द्वारा उक्त मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को रोका गया तो वह जलपुरा पुस्ता की तरफ भागने लगा जिसका पीछा करने पर उपरोक्त बदमाश द्वारा मोटरसाइकिल से उतरकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से अवैध असलाह से फायर किया गया।
पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ हेतु की गयी जवाबी कार्रवाई में बदमाश मनीष पुत्र होते सिंह निवासी ग्राम अशरफपुर, थाना औरगांबाद, जिला बुलन्दशहर उम्र- 26 वर्ष के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश के कब्जे से 01 अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 खोखा कारतूस व 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुए है। अभियुक्त ने पूछने पर बताया कि मैं और मेरे साथी फाईनेंस की गाड़ियों की रिकवरी का काम करते है दिनांक 31.03.2024 को हम लोग फाईनेंस की गाड़ियों की रिकवरी के लिए घूम रहे थे। हम शराब खरीदने के लिए नये हैबतपुर के शराब ठेके पर गये लेकिन सैल्समेन ने शराब देने से मना कर दिया इस पर हम लोगो को गुस्सा आ गया और हमने सेल्समेन को गोली मार दी जिससे सेल्समेन वही गिर गया और हम लोग वहाँ से भाग गये। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना बिसरख पर मु0अ0सं0-244/24 धारा 302/504 भादवि पंजीकृत है। मुठभेड मे घायल हुए अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध कई मुकदमे दर्ज है। घायल बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया जा रहा है। घायल बदमाश का साथी अतुल पूर्व में ही पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।