Blog

थाना बिसरख पुलिस द्वारा दो गुना पैसों का लालच देकर धोखाधडी करके लाखों रूपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 06 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 लक्जरी गाडियां, धोखाधडी/ठगी की गयी नगदी (575000/रुपये) व अन्य फर्जी दस्तावेज व अन्य सामान बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 05.12.2025 को वादिया के द्वारा लिखित सूचना दी गई कि मेरे जीजा विशाल अग्रवाल पिछले दस दिनो से पैसे माँग रहे थे और मुनाफा देकर पैसे वापिस करने की बात कह रहे थे उनकी बात सोनू यादव से हो रही थी और वही पैसे लेकर दो गुना पैसे देने की कह रहा था , फिर मैन पैसा की व्यवस्था करना शुरु किया और मैने अपने जानकार भाई अनित जिन्ह विशाल अग्रवाल भी जानते हैं

से मिलकर रूपये 16,50,000/ की व्यवस्था कर ली और मैं और मेरे जीजा जी सारा पैसे लेकर दिनांक 04/12/2025 शाम को घर से निकले। जीजा विशाल अग्रवाल की बात सोनू यादव से हुयी उसने हमें गौर सिटी मॉल के सामने बुलाया। हम लोग गौर सिटी मॉल के पास पहुचें तो वहां सोनू यादव एक लडके के साथ मिला फिर जीजा जी ने उन्हे गाडी मे बिठाया और बताया कि यही लोग हमे पैसे मुनाफा करके देगें और उनके नाम सोनू यादव व छोटू बताया। फिर हम लोग गाडी से सेंच्यूरियन ट्रेस होम्स सोसायटी के टॉवर बी-2 के एक फ्लैट मे पहुँचे जहाँ दो लडके पहले से मौजूद थे।

फिर उन चार लडको ने हमारे पैसे ले लिए और हमें दो गुने पैसो से भरा बैग दे दिया। फिर हम लोग सोनू यादव व छोटू के साथ फ्लैट से नीचे आ गए और गाडी से ब्लू स्फायर मॉल के पास पहुचे, जहाँ उन दो लडको सोनू यादव व छोटू को उतार दिया। उतारने के बाद हमने गाडी मे रखा पैसो का बैग चैक किया तो पाया कि नोटो की गड्डी के ऊपर केवल एक असली नोट था और नीचे कागज की गड्डी थी। यह सब देखकर हम लोग वापस उसी फ्लैट पर पहुचंे तो पाया कि फ्लैट पर कोई नहीं है। वो लोग हमारे पैसे लेकर जा चुके थे।

घटना के सम्बन्ध में वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 947/2025 धारा 316(2) बीएनएस दिनांक 05.12.2025 को पंजीकृत किया गया था।

कार्यवाही का विवरण-
थाना बिसरख पुलिस द्वारा दिनांक 11.12.2025 को रूद्रा निर्माणाधीन सोसाइटी सेक्टर 16 बी के पास से अभियुक्तगण 1. चंचल कुमार 2. इंद्रमणि उर्फ राजा ऊर्फ इन्द्र 3. रितेश कुमार उर्फ अंकित 4. शुभम तिवारी 5. नवीन सिंह 6. गौरव गुप्ता को घटना में प्रयुक्त वाहन कार एमजी हैक्टर रजि0नं0-24 बीएच 4047ए, कार निशान मेगनेट रजि0नं0-यूपी 14 ईवाई 6804 व ठगी की नगदी (575000/रुपये) व अन्य फर्जी दस्तावेज, अन्य सामान बरामद करते हुये गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

Back to top button