थाना बिसरख पुलिस के द्वारा मोबाइल,चैन स्नैचिंग/मोटर साइकिल चोरी/छीने गये मोबाइल से सिम निकाल कर उनके Phonepay, paytm आदि से पैसे निकालने वाले 5 शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल , लूटे हुए मोबाइल,02 तमंचे 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस व प्रतिबन्धित नशीली दवायें बरामद।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
अभियुक्तगण के द्वारा मोटर साइकिल चोरी कर उसी मोटर साईकल से मोबाइल को छीन कर उनको एक मेडिकल की दुकान पर बेंचना और वहाँ से नशीले दवाये लेना,छीने गये मोबाइलो के सिम निकाल कर उनके Phonepay, paytm आदि के माध्यम से आनलाइन पैसे की निकासी कर लेना । अभियुक्तगण के द्वारा दिनांक 14.9.2024 राधा स्काई गार्डन चैरीकाउन्टी क्षेत्र बिसऱख में एक व्यक्ति से मोबाइल आई फोन -13 छीना गया था

जिसके सम्बन्ध में थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 725/2024 धारा 304 बीएनएस पंजीकृत है, दिनांक 8.08.2024 को राधा स्काई गार्डन चैरीकाउन्टी चौकी क्षेत्र बिसरख एक महिला से चैन छीन ली गई थी जिसके सम्बन्ध में थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 733/2024 धारा 304 बीएनएस पंजीकृत है,दिनांक दिनांक 7.10.2024 को एक महिला से चैन छीनने के प्रयास किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 749/2024 धारा 304(2),62 बीएनएस पंजीकृत है

तथा दिनांक 17.10.2024 को दादा दादी पार्क गौर सिटी बिसरख के पास से पैदल जा रहे व्यक्ति से मोबाइल को छीना गया था जिसके सम्बन्ध मे थाना बिसऱख पर मु0अ0सं0 776/2024 धारा 304(2) बीएनएस पंजीकृत है,इसके अलावा अभियुक्तगण के द्वारा दिल्ली तथा गाजियाबाद विजय नगर , कोतवाली , क्रासिंग रिपब्लिक गाजियाबाद में अलग- अलग स्थानों पर चोरी तथा स्नैचिंग जैसी घटनाए की गई ।
*कार्यवाही का विवरण-*
अभियोगो के सफल अनावरण हेतु पुलिस टीमो का गठन किया गया। गठित टीमो के द्वारा पतारसी सुरागरसी करते हुए अभियुक्तगण को आज दिनांक 15.11.2024 को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से एक चोरी की मोटर साईकल स्पेलन्डर+ DL5SCU9666 सम्बन्धित मु0अ0सं0 EFIR-19865 करावल नगर दिल्ली , एक अन्य मोटर साईकल TVS राइडर रजि0न0 UP 14FK8344 बरामद हुई है तथा 6 अदद मोबाइल फोन छीने हुए व प्रतिबन्धित नशीले दवांये, सीरेन्ज, टेबलेट बरामद हुई ।









