Blog

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में मनाया गया जन्म शताब्दी समारोह

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

गौतम बुद्ध नगर 25 दिसंबर 2024

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में लोक भवन लखनऊ के सभागार में जन्मशताब्दी समारोह का भव्य आयोजन किया गया।

इसी श्रृंखला में जनपद गौतम बुद्ध नगर में भी डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म शताब्दी के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन करते हुए माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के अध्यक्षता में लखनऊ के लोक भवन में आयोजित हो रहे मुख्य कार्यक्रम अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सजीव प्रसारण देखा गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के मूल्यों और सिद्धांतों पर गहनता के साथ प्रकाश डाला। उन्होंने कहा अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सुशासन सप्ताह मनाया गया। सुशासन सप्ताह का उद्देश्य यही है कि आम जनमानस की समस्याओं का समयबद्ध तरीके से गुणवत्ता के साथ निस्तारण हो सके एवं केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ पंक्ति में अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना है, कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। हम सबको अटल जी की मूल्यों एवं सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे द्वारा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित एकल काव्य पाठ्य व अटल जी एवं सुशासन भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले एच आई एम टी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी शिवराज, जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार, जिला दिव्यांगजन अधिकारी, अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।

Related Articles

Back to top button